Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व इस बार 15 जनवरी को मनाया जाएगा। क्योंकि 14 जनवरी की रात में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसलिए इस पर्व को अगले दिन मनाया जाएगा।
पं. ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन दान पुण्य और गंगा स्नान का महत्व है। सूर्योदय से पहले यानी उदया तिथि में स्नान कर अक्षत और फूल डालकर जल सूर्य देव को अर्पित करें। वर्ष 2023 की मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे परंतु मकर राशि में शुभ ग्रह बुध और शनि उपस्थित होंगे। ऐसा संयोग काफी शुभ माना जाता है।
माघ मास में पड़ेंगे ये व्रत त्योहार, देखें पूरी लिस्ट
राशि के अनुसार करें दान
मेष – गरीबों को तिल का दान करें।
वृषभ – ऊनी वस्त्रों का दान करें।
मिथुन – अन्न का दान करें।
कर्क- ऊनी वस्त्र, तिल, साबुन दान करें।
सिंह- तिल, कंबल का दान करें।
कन्या – उड़द की दाल, तिल दान करें।
तुला – तिल, तेल का दान करें।
वृश्चिक – खिचड़ी का दान करें।
धनु – चने की दाल, खिचड़ी दान करें।
मकर – ऊनी वस्त्र, कंबल, पुस्तक दान करें।
कुंभ – आर्थिक स्थिति के अनुसार दान करें।
मीन – चने की दाल और अन्न दान करें।
षटतिला एकादशी पर क्यों किया जाता है तिल का दान? पढ़ें यह कथा
सकट चौथ के दिन इन शुभ योग का हो रहा है निर्माण, चंद्र दर्शन का समय
सर्दी का सितम, हार्ट अटैक से 16 मौत, यह वीडियो जरूर देंखे
खसरे का प्रिंट न मिलने तक ऑनलाइन फीडिंग का कार्य नहीं
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई