करोड़ों रुपये खर्च करके फिल्म के मात्र एक सीन को बनाया जाने लगा है
खूबसूरत लोकेशंस हों, बढ़िया कॉस्ट्यूम या फिर जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स, बॉलीवुड कभी भी अपनी फिल्मों में पैसा खर्च करने से पीछे नहीं हटता. बहुत सी फिल्में आई हैं जिनका बजट कम होने के बावजूद उन्होंने धमाल मचाया. लेकिन ये बात भी सच है कि कमर्शियल फिल्मों को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं.
महंगी फिल्मों के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन अब वो समय है जब करोड़ों रुपये खर्च करके फिल्म के मात्र एक सीन को बनाया जाने लगा है.
आइये आपको बताते हैं हिंदी फिल्मों के अभी तक के सबसे महंगे सीन्स के बारे में –
साहो
फिल्मी दुनिया के बाहुबली प्रभास और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म ‘साहो’ का एक एक्शन सीक्वेंस बहुत चर्चा में रहा. इस एक्शन सीन के लिए 37 गाड़ियों और 5 ट्रक्स को क्रैश किया गया, जिससे इस सीन को बड़ी और असली अपील मिले. इतना ही नहीं अगर खबरों की मानी जाए तो इस सीन को फिल्माने के लिए 90 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. साहो का कुल बजट 350 करोड़ रुपये है.
2.0- साल 2010 में आई रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल 2.0 फैंस को बेहद पसंद आया था. इस फिल्म में मिनी साइज से लेकर डायनासोर साइज के रजनीकांत की टक्कर अक्षय कुमार से हुई थी. ये भारत की अभी तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के बीच फिल्माए गए फाइट सीन की कीमत 20 करोड़ थी.
बाहुबली 2
फिल्म ‘बाहुबली’ का सीक्वल ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने पहली फिल्म से भी ज्यादा धमाल किया था. पहली फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने सोचा ही नहीं था कि ये आलीशान फिल्म और भी ज्यादा आलीशान बन सकती है. इस फिल्म के क्लाइमेक्स में पहली फिल्म से ज्यादा थ्रिल और विजुअल्स का कमाल देखने को मिला था. इस फिल्म के क्लाइमेक्स को बनाने के लिए मेकर्स ने पहले से डबल पैसे खर्च किए थे और 30 करोड़ रुपये में फिल्म के क्लाइमेक्स को बनाया था.
ढिशूम
जॉन अब्राहम और वरुण धवन स्टारर इस फिल्म के एक चेस सीक्वेंस को 3 करोड़ रुपये में बनाया गया था. यूं तो ये रकम इस लिस्ट की बाकी सीन्स की कीमत से कम है, लेकिन ये बॉलीवुड में बना अभी तक का सबसे महंगा चेस सीक्वेंस था. साथ ही इस फिल्म का चेस सीक्वेंस बॉलीवुड का अभी तक का सबसे लम्बा चेस सीक्वेंस है, जो 12 मिनट तक चलता है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम