RAHUL PANDEY
Double Murder in Kanpur : कानपुर में सामूहिक विवाह समारोह में एक साल पहले शादी करने वाले पति-पत्नी की घर के अंदर ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. रामबाग में पति और पत्नी की नृशंस हत्या कर दी गई। दोनों के रक्तरंजित शव कमरे में मिले। हत्या तेजधार हथियार से गला रेतकर की गई। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह लगी। इंस्पेक्टर ने भी जांच की। दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. (Double Murder in Kanpur)
मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान, फिर ज्ञान
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगाई, पढें क्या कहा ?
HEARING IN GYANVAPI CASE IN SUPREME COURT
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, जॉइन्ट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य बरामद किए। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे करीबी का हाथ लग रहा है।पुलिस को कमरे से चाकू भी बरामद हुआ।
एक महीने में सबसे अधिक दान का रिकॉर्ड
कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी
KANPUR पुलिस कस्टडी में महिला की मौत से फजीहत
MURDER IN DEORIA : सौतेले बेटों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या
कमल हासन ने गाने में उड़ाया केंद्र सरकार का मजाक
रामबाग निवासी 27 वर्षीय शिवम तिवारी चाट का ठेला लगाते थे। परिवार में पिता दीप कुमार तिवारी, पत्नी 25 वर्षीय जूली और भाई मोनू है। बुधवार रात पिता और मोनू छत पर सोने चले गए, जबकि शिवम और जूली कमरे में सो रहे थे। गुरुवार की सुबह करीब पौने छह बजे किरायदार को उनके घर का दरवाजा खुला हुआ नजर आया। कमरे में झांकते ही उसकी चीख निकल गई। पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। वहां से गुजरने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जाएगी। बजरिया थाने की फोर्स मौके पर पहुंची।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
‘पुष्पा 2’ के लिए अल्लू अर्जुन की फीस उड़ा देगी होश
साढ़े 12 फीट का शिवलिंग बेशकीमती पन्ना पत्थर का
पांच महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह (Double Murder in Kanpur )
शिवम तिवारी और दर्शनपुरवा की रहने वाली जूली राजपूत का पांच महीने पहले प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस को दोनों की शादी की फोटो और अन्य साक्ष्य मिले हैं। पुलिस की तहकीकात में हत्यारों ने वारदात के बाद हाथ धोने के सबूत मिले हैं। दंपती के कमरे के बाहर स्टील का एक डोंगा मिला, जिसमें खून पड़ा हुआ था। फोरेंसिक की टीम ने उसको कब्जे में ले लिया।