ARTI PANDEY
सक्षम संस्था (Saksham Sanstha) के जिला अध्यक्ष के रूप में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (G.S.V.M. Medical College) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Department of Microbiology) के प्रोफेसर एवम कोविड टेस्टिंग लैबोरेटरी (Covid Testing Laboratory) के नोडल अधिकारी, प्रो. डॉ. विकास मिश्रा (Dr. Vikas Mishra) को जिला एवं प्रांत की वार्षिक कार्यकारिणी में मनोनीत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जी के समक्ष ये घोषणा की गई। डॉ. विकास मिश्रा पहले से ही जिले में प्राणदा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का दायित्व निभा रहे थे।
सात साल के नाबलिग ने तीन साल की मासूम से क्यों किया दुष्कर्म का प्रयास
हिस्ट्रीशीटर की मूलगंज में ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या
(प्रो.) डॉ. विकास मिश्रा ने कहा कि, वे सभी के शुक्रगुजार हैl उन्होंने कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा और मुझे ये जिम्मेदारी दी | उन्होंने सबको विश्वास दिलाया कि वो जिम्मेदारी पूरी लगन से निभाएंगे और सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे I
सक्षम के आशुतोष बाजपेई ने कहा कि, डॉक्टर विकास मिश्रा (Dr. Vikas Mishra) कानपुर (KANPUR) शहर के मशहूर माइक्रोबायोलॉजिस्ट व जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज हैलट में माइक्रोबायोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट (Department of Microbiology) का कार्यभार देख रहे हैं उनके समय में कोविड-काल में बहुत ही कार्य किए गए हैं ऐसे कर्मठ जिला अध्यक्ष सक्षम मे मनोनीत होने के लिए के लिए बधाई भी दी।
नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन सीएम योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिबन काटकर किया
बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री पर FIR
इस मौके पर संस्था की तरफ से कहा गया कि, आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की संगठन मंत्री के 6 माह पूर्व के दौरे पर जो व्रत दिया गया था कि 2025 में हम हर वार्ड तक अपनी पहुंच बना लेंगे इसी आशा के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर, सक्षम कानपुर प्रांत के अध्यक्ष, डॉ शरद बाजपेई, सक्षम कानपुर प्रांत के सचिव, प्रशांत मिश्रा, संरक्षक डॉ आरती लालचंदानी, डॉ शालिनी मोहन, डॉ पल्लवी शुक्ला, डॉ धनंजय चौधरी, डॉ सुकांत पांडे एवं अन्य सभी वरिष्ठ सदस्यों ने (प्रो.) डॉ. विकास मिश्रा को बधाई दी|
गंगा दशहरा के दिन ना करें गंगाजल से जुड़ी ये गलतियां
क्यों हिन्दू धर्म में शुभ मुहूर्त और पंचांग को दिया जाता है सर्वाधिक महत्व?