Dream Astrology: कई सपने हमे भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. कई स्वप्न आपको जो संकेत देते हैं इसका अर्थ है आपकी किस्मत बदलने वाली है. जानते हैं वो कौन से संकेत हैं जिनके मिलने से आपको खुशी का संकेत मिलता है. Dream Astrology
जानिए, क्यों कृष्ण जी को करनी पड़ी थी 16 हजार रानियों से शादी?
सफेद मिठाई दिखना (white sweet look)
सफेद मिठाई का सपने में दिखना बहुत शुभ संकेत है. इसका अर्थ है आपके जीवन में खुशियां आने वाले हैं. देवी लक्ष्मी अपने की कृपा बरसने वाली है.
झाड़ू का दिखना (appearance of broom)
सपने में झाड़ू का दिखना बहुत शुभ संकेत हैं. झाड़ू दिखने का अर्थ है जल्द ही आपकी किस्मत बदलने वाली है.
जानें, झाड़ू संबंधी नियम, ये गलतियां आपको कर सकती हैं कंगाल
खाली बर्तन का दिखना (appearance of empty vessel)
सपने में खाली बर्तन का दिखना बहुत शुभ माना गया है. इसका अर्थ माना गया है कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है.यह संकेत धन लाभ का है. आपके बिगड़े काम बनने वाले हैं.
उल्लू का दिखना (owl sighting)
स्वप्न शास्त्र में उल्लू का दिखना बहुत शुभ माना गया है. उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना गया है. सपने में उल्लू का दिखना यह संकेत देता है मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने वाली है. जल्द ही आपको लाभ होगा.
सोने, चांदी दिखना (gold and silver look)
सपने में सोने, चांदी देखने का अर्थ है आपको भविष्य में धन, सफलता और समृद्धि मिलने वाली है. जल्द ही आपको मेहनत का फल मिलने वाला है और आपके आर्थिक हालात बेहतर होंगे
नियमित पूजा-पाठ के बाद भी नहीं मिल रहा फल, तो…