ARTI PANDEY
कानपुर: शहर के बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल पर बकायेदारों का संदेश भेजकर ठगने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। महीने की बिलिंग होते ही शहर के सैकड़ों मोबाइल पर संदेश आने लगे हैं। मैंसेज में मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क वाला नम्बर भी होता है। सम्पर्क करते ही उपभोक्ता ठगी का शिकार हो रहे हैं। केस्को अधिकारियों (KESCO) का कहना है कि विभाग कोई भी बकायेदारी का मैंसेज नहीं भेजता है कि बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। उपभोक्ताओं के पास आने वाली कॉले कोलकता व बिहार से हैं। सम्पर्क वाले नम्बरों पर कॉल करने पर या तो नम्बर बंद आता है या फिर बंगाली भाषा में सुनाई देती है।
महानगर में केस्को (KESCO) के तेरह लाख से अधिक उपभोक्ता है। इधर, एक माह से शहर व दक्षिण क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक क्षेत्रों में 15 तारीख की बिलिंग के बाद बिल बकायेदारी के मैंसेज आ रहे है। मैंसेज में नम्बर में उपलब्ध हैं। उस पर सम्पर्क करने के लिए कहा गया है। सम्पर्क पर लापरवाही करने पर देर रात बिजली काटने की बात लिखी हैं। शहर के थोडे़ जागरूक उपभोक्ता तो बच निकल रहे हैं। लेकिन लाखों की आबादी वाले शहर में कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहा हैं।
केस नम्बर-1 दामोदर नगर निवासी डॉक्टर राकेश शुक्ला ने बताया कि गुरूवार की रात बिजली काटने का मैंसेज आया। सम्पर्क करने पर कॉल कोलकता पहुंच रही थी। फोन रिसवीर ने बताया कि वह केस्को मुख्यालय से बोल रहा है। आपका का बिल पेडिंग हैं। तत्काल ऑनलाइन जमा करे। वरना देरशाम कनेक्शन काट दिया जायेगा। परेशान शुक्ला जी ने ऑनलाइन बिल जमा करने पर असमर्थता जतायी। इसपर उसने घर से बिल लेने की बात कहकर दोबारा फोन करने के लिए कहा। कॉल थोड़ी देर बाद आयी और लोकेशन पर केस्को कर्मी भेजकर बिल देने को कहा। कुछ देर में युवक आया और 1126 बिल लेकर गायब हो गया। बाद में पता चला कि बिल बकाया है। वह ठगी का शिकार हो गये हैं। इसी तरह दूसरा घटनाक्रम साकेतनगर का है।
केस नम्बर-2 शिखा मिश्रा के नाम नम्बर पर बकाया बिल की कॉल आई। लेकिन उन्होंने बिल सबस्टेशन पर जमा करने की बात कहकर फोन काट दिया। यशोदानगर में अस्पताल चलाने वाले अंकुर गुप्ता ने बताया कि उनके पास भी मैंसेज आया था। नम्बर पर सम्पर्क किया तो कॉल कोलकता पहंुच रही थी। रिसीवर ने बताया कि वह कानपुर मुख्यालय से बोल रहा है। अधिक जानकारी लेने पर फोन काट दिया।
बयान- फर्जी बेवसाइट बनाकर उपभोक्ताओं को ठगी का शिकार करने की सूचना आई है। बिलिंग से संबंधित कोई कॉल आती है तो बचे और सीधा जानकारी के लिए सबस्टेशन पर सम्पर्क करें।
-मीडिया प्रभारी सीएसबी अम्बेडकर, केस्को कानपुर नगर।
KANPUR NEWS: फेंफड़े में पहुँच रहे जहरीले वैक्टीरिया
निर्वाचन विभाग ने जारी की अंतिम मतदाता सूची
भगवान शिव के आंसुओं से उत्पन्न हुआ था रुद्राक्ष, जानें
उत्पन्ना एकादशी पर बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, जानिए…
मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए जरूर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय
उत्पन्ना एकादशी पर जरूर करें इन नियमों का पालन
जनवरी से दिसंबर माह तक पड़ रहे हैं कौन-कौन से व्रत त्योहार, लिस्ट