Ear Infection: ज्यादातर लोग कानों (Ear Infection) का उस तरीके से केयर नहीं करते जितना शरीर के बाकी हिस्सों का, तो वहीं कुछ लोग हर वक्त ही कानों की ईयरबड्स से सफाई करते रहते हैं ये दोनों ही स्थितियां खराब हैं। सफाई न करने से भी और बहुत ज्यादा करने से भी कानों में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। जिसमें कान दर्द, कम सुनाई देना, किसी तरह का दबाव महसूस होना, सूजन, कान बहना और इंफेक्शन खासतौर से शामिल है।(Ear Infection)
AAP MLA INJURED: एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार
EVEN BY FORGETTING THESE PEOPLE SHOULD NOT CONSUME AMLA: फायदे की जगह होता है नुकसान
आज हम कान में होने वाले इंफेक्शन के बारे में बात करेंगे। जो मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं।
फंगल इंफेक्शन(Ear Infection)
फंगल इंफेक्शन की सबसे बड़ी और मुख्य वजह होती है बहुत ज्यादा नमी। गीली और नम जगहें फंगस के पनपने के एकदम अनुकूल होती हैं। फंगल इंफेक्शन कान की नलिका के बाहरी भाग में होता है। संक्रमण की वजह एस्पर्गिलस व कैंडिडा नामक जीवाणु होते हैं
CHAITRA NAVRATRI 2022: कब से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि? जानें तिथि, पूजा विधि व शुभ मुहूर्त HOLI SPECIAL TRAIN: वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें-लिस्ट
उपाय(Ear Infection)
कान को हमेशा साफ व सूखे रखें। खासतौर से अगर आप तैराकी करते हैं तो।
कान में होने वाली खुजली को ईयरबड्स से शांत करने की गलती न करें।
समय-समय पर कान की सफाई कराते रहें। इससे मैल नहीं जमता जिससे खुजली और इंफेक्शन की संभावनाएं काफी हद तक कम हो जाती हैं।
नहाते या बाल धोते वक्त कान में पानी चला जाए तो उसे सूखे कपड़े से पोंछे।
हेडफोन या ब्लूटूथ जिस किसी का भी इस्तेमाल आप बात करने या म्यूज़िक सुनने के लिए करते हैं उसे भी साफ करना बहुत जरूरी है।
BIG ANNOUNCEMENT OF CENTRAL GOVERNMENT, गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी खबर DDO SAHIB WENT TO LEAVE FOUND ON JAIL : दो दिन की छुट्टी के बाद न आने के बाद लोग लगे ढूंढने
बैक्टीरियल इंफेक्शन(Ear Infection)
कानों में होने वाला बैक्टीरियल इंफेक्शन ज्यादातर बारिश के मौसम में ही देखने को मिलता है। बारिश, ठंड या हवा से गले में सबसे पहले संक्रमण होता है। गले का संक्रमण यूस्टाचियन ट्यूब में फैलता है, यह ट्यूब हमारे कान और गले को जोड़ती है। इसी ट्यूब के जरिए कान भी संक्रमित हो जाता है।
रोकने के उपाय(Ear Infection)
क्योंकि यह गले से फैलने वाला संक्रमण है। तो कोशिश होनी चाहिए गले को हर तरह के इंफेक्शन से बचाए रखने की। जिससे ये कानों तक पहुंच ही न पाए।
ठंड और बारिश में बहुत ज्यादा ठंडी चीज़ों के सेवन से बचें और अगर फिर भी गले में इंफेक्शन हो गया है तो गर्म चीज़ों के सेवन से इसे जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास करें।
(Ear Infection)