Earthquake: दिल्ली-NCR, बिहार (BIHAR) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मंगलवार सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। तिब्बत में मंगलवार भूकंप से 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक लोकल अधिकारी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं, इस वजह से हताहतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 थी। इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। Earthquake
8वीं तक के स्कूल 11 तक बंद, DM ने स्कूलों को लेकर जारी किए सख्त निर्देश
भूकंप का असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम, उत्तराखंड में भी दिखा। बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेगूसराय, मुंगेर, शिवहर और सारण में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई।
फेक न्यूज से बचाएगा यह एआई बॉट
HMPV वायरस सामान्य वायरस इंफैक्शन है, डरे नहीं, खानपान रखें दुरूस्त
भूकंप का केंद्र था…(Was the epicenter of the earthquake)
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप तिब्बत के शिजांग में रहा। भूकंप के झटके नेपाल और भारत के बिहार, असम और सिक्किम में भी महसूस हुए। वहीं, बंगाल के मालदा और कुछ और इलाकों में भी धरती हिली।
भूकंप क्यों आता है?(Why do earthquakes occur?)
हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
डॉक्टरों ने कहा; 12 वर्ष के करियर में ऐसी हत्या नहीं देखी
HMPV Virus: चीनी वायरस का भारत में मिला पहला केस, तेजी से फैल रहे, 8 महीने का बच्चा संक्रमित