EARTHQUAKE : नेपाल (NEPAL) में शुक्रवार रात 11:32 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप (EARTHQUAKE) आया। इसका केंद्र नेपाल में काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था। Earthquakes Today
सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में कानपुर ने लगाई लंबी छलांग
भूकंप के चलते करीब 128 लोगों की मौत हुई है। नेपाल में दो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। नेपाल के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड ने तीनों सिक्योरिटी एजेंसियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटने के निर्देश दिए हैं। PM ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर लिखा- PM प्रचंड ने शुक्रवार रात आए भूकंप में जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। EARTHQUAKE
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में झटके महसूस किए गए। भारत में भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
बिग बॉस विनर एल्विश पर सांपों की तस्करी और रेव पार्टी का आरोप
रुकुम पश्चिम में 36 मौतें हुई और 92 लोगों ने जाजरकोट में जान गंवाई है। DIG कुवेर कडायतेन ने मौतों की पुष्टि की है। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, भूकंप में अब तक 140 लोगों के घायल होने की खबर है। EARTHQUAKE का असर भारत में भी देखने को मिला।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में तेज झटके
भूकंप (EARTHQUAKE) का झटका महसूस होते ही शुक्रवार की आधी रात को पूरा शहर सड़क पर आ गया। आधी रात को लोगों के फोन घनघनाने लगे। लोग एक-दूसरे से पूछते रहे कि भूकंप आया क्या? सामने वाले भी यह बताते रहे कि मुझे भी महसूस हुआ। 40 सेकेंड के दौरान धरती करीब चार बार हिली। बिस्तर व कुर्सी पर बैठे लोगों को ऐसा अहसास हुआ, जैसे कोई उनकी कुर्सी व बिस्तर को हिला रहा है। पुलिस व प्रशासन को कहीं पर भी कोई कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
दिवाली से पहले इन 2 दिनों में करें खरीदारी, बन रहा है महा दुर्लभ संयोग
दशकों बाद कालाष्टमी पर हो रहा है ‘रवि पुष्य योग’