RAHUL PANDEY
कानुपर विधानसभा (Kanpur Assembly) की दस सीटों पर 20 फरवरी को वोटिंग होनी है, ऐसे में दस सीटों के 93 प्रत्याशी अपने अपने तरीके से वोटर्स को अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए अलग अलग पैतरा अजमा रहे हैं. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) अलर्ट हो गया है. बुधवार को विशेष व्यय प्रेक्षक बी मुरली कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस कमिश्नर समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रत्याशियों के बैंक खातों पर पैनी नजर रखी जाए.
#UTTARPRADESH : कंटेनर से टकराई कार, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत ललिता जंयती को जरूर करें दुर्गा कवच का पाठ #KANPURNEWS : छुट्टी न मिलने पर रेलवे कर्मी ने ट्रेन से कटकर जान दी, वीडियो वायरल #UPELECTION : तीसरे चरण के अमीर प्रत्याशी, दूसरे स्थान पर अजय कपूर , तीसरे स्थान पर प्रमोद कुमार
ट्रांसपोर्ट पर कड़ी निगरानी
प्रेक्षक ने निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए कि सभी एफएसटी, एसएसटी टीमें 24 घंटे अलर्ट होकर काम करेंगी. साथ ही जीएसटी विभाग के अधिकारी को कहा कि कानपुर (Kanpur) एक बड़ा औद्योगिक शहर है, यहां पर गुड्स ट्रांसपोर्टर अधिक मात्रा में होता है. ऐसे में बाहर से आने वाले ट्रांसपोर्ट पर कड़ी नजर रखना होगा. संभावना है कि इसके माध्यम से भारी मात्रा में झंडा, पोस्टर, बैनर आदि समान भी ट्रांसपोर्ट होकर शहर में आ सकता है. कानपुर में आने वाला गुड्स जो रेलवे/ ट्रांसपोर्ट आदि से आता है उस पर भी पैनी नजर रखने की जरूरत है.
#KANPURNEWS : नर्वल में बच्चे से हैवानियत, पुलिस अफसरों की भी रूह कांप उठी #KANPURNEWS : भाटिया साड़ी सेंटर के चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार #KANPUR : अफसरों की लापरवाहीं, मरे भी बन गए वोटर चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जाप
सक्रिय बैंक अकाउंट की बनाए रिपोर्ट
बैठक में एडीएम को निर्देश दिया कि विधानसभा के सभी क्षेत्र में बैंक शाखाओं में भी नजर रखनी होगी. इलेक्शन के दौरान कोई बड़ा ट्रांजेक्शन तो नहीं हुआ है, अगर हां तो इसकी जानकारी इनकमटैक्स विभाग को देनी होगी. इसके अलावा बैंक मैनेजर यह भी सुनिश्चित करे कि उनकी शाखाओं में कोई ऐसा बैंक अकाउंट तो नहीं है, जो पहले से ज्यादा सक्रिय हो गया हो. उसमें पैसे का लेनदेन अधिक हो रहा है, इसे संदिग्ध मानते हुए उसकी भी सूचना इनकम टैक्स विभाग को देनी होगी. साथ ही सभी बैंक अपने यहां होने वाले बड़े ट्रांजेक्शन की प्रतिदिन की सूचना मुहैया कराना होगा.
#KANPUR महाराजपुर विधानसभा : महाना की साख को तोड पाएंगे फतेह गिल और कनिष्क पाण्डेय #HEALTH : मिर्गी का दौरा पड़ने पर मरीज के साथ क्या नहीं करना चाहिए जानें, मां लक्ष्मी की उत्पत्ति से जुड़ी कथा
हाईलाइट्स
दस सीटों 93 प्रत्याशियों के बैंक अकाउंट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर
24 घंटे एफएसटी, एसएसटी की टीम संदिग्ध वाहनों पर रखेगी नजर
जीएसटी की टीम ट्रांसपोर्ट /रेलवे आदि स्थानों से आने वाले वाहनों पर करेगी कड़ी निगरानी
चुनाव तक सभी बैंक में बड़े ट्रांजेक्शन पर नजर
अचानक बैंक अकाउंट में बड़ा ट्रांजेक्शन होने पर माना जाएगा सस्पेक्ट
इनकम टैक्स विभाग में गठित क्यूआरटी टीम को भी अलर्ट रहने के निर्देश
मानक से अधिक शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई