RAHUL PANDEY
KANPUR
विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) प्रचार को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तीसरे चरण 20 फरवरी को वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी फाईडे शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इनमें विधानसभा की सभी दस सीट बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंद नगर, किदवई नगर, आर्यनगर, सीसामऊ, महाराजपुर, कैंट और घाटमपुर शामिल है. ऐसे में अब सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे सभी राजनीतिक लोगों और बाहरी लोगों को चुनाव प्रचार बंद करके तुरंत वापस लौटने के निर्देश दिया गया है.
औषधीय गुणों से भरपूर हरदी घर पर बनाने की आसान विधि #KANPURNEWS : सिटी बस ने व्यापारी को रौंदा, मौत #GORAKHPUR : मिट्टी से ढंकी हुई लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या कर दफनाई जा रही थी लाश अनुप्रिया पटेल बोली, भाजपा गठबंधन की होगी शानदार वापसी, अखिलेश यादव देख रहे हैं…
पांच से अधिक लोगों के इक्टठा होने पर पाबंदी
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. 20 फरवरी को होने वाले वोटिंग को देखते हुए 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. अगर कोई आचार संहिता का उल्लंधन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अब पांच या इससे अधिक लोगों के एक साथ इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है.
प्रत्याशियों के बैंक अकाउंट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर UTTARPRADESH : लोडर की टक्कर से दो बरातियों की मौत, 11 घायल 20 फरवरी को है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, जानें…
मतगणना के दिन ड्राई-डे घोषित
निर्वाचन जिला अधिकारी ने बताया कि विधानसभा की दस सीट पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा, जबकि चुनाव आयोग के आदेशों अनुसार, जिले में फ्राईडे शाम से चुनाव प्रचार बंद होने से लेकर मतदान प्रकिया पूरी होने तक जिले भर में 48 घंटों का ड्राई डे घोषित किया गया है. इसके अलावा 10 मार्च को मतगणना वाले दिन को भी ड्राई डे घोषित किया गया है. इन आदेशों के तहत जिले भर के होटलों, रैस्टोरेंट, बार या अन्य दुकानों पर शराब की ब्रिकी और पिलाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.
शाम 6 बजे से सभी शराब की दुकानें बंद
उधर, जिला आबकारी अधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि 18 फरवरी शाम 6 बजे से 20 फरवरी को वोटिंग समाप्ति तक कानपुर जिले की सभी शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया है. वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दुकानें खोली जाएंगी.
#KANPUR : अफसरों की लापरवाहीं, मरे भी बन गए वोटर चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जाप गणेश जी की कृपा पाने हेतु DWIJAPRIYA CHATURTHI के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जाप
दिक्कत पर यहां करें कॉल
अगर को आपको चुनाव के संबंधी किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो आप चुनाव आयोग के हेल्प लाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
1905
0512-2985500
0512-2985501
सी-विजिल ऐप
#KANPUR महाराजपुर विधानसभा : महाना की साख को तोड पाएंगे फतेह गिल और कनिष्क पाण्डेय #HEALTH : मिर्गी का दौरा पड़ने पर मरीज के साथ क्या नहीं करना चाहिए जानें, मां लक्ष्मी की उत्पत्ति से जुड़ी कथा