चुनाव आयोग (election Commission) ने पांच राज्यों पश्चिम बंगाल (West Bengal), तमिलनाडु (Tamil Nadu), असम (Assam), केरल (Kerala) तथा पुदुच्चेरी (Puducherry) के लिए विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. घोषित कार्यक्रम के अनुसार दक्षिण के राज्य केरल, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी (UT) में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. सभी राज्यों के नतीजे दो मई को घोषत किए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त CEC सुनील अरोड़ा ने बताया कि 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. उन्होंने बताया कि वोट डालने का समय एक घंटा बढ़ाया गया है. डोर टू डोर कैंपेन पांच से ज्यादा लोग नहीं कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारियों का भी टीकाकरण कराया जाएगा.
मंदिर में #MANTRAJAAP करते समय इन बातों का रखें ध्यान वेब सीरीज तांडव पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज #HIGHCOURT में क्रिकेटर युवराज सिंह के आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में क्या हुआ ? सरकारी नौकरी के चयन को लेकर #SUPREMECOURT का बड़ा फैसला #KANPUR DM का RTO में औचक निरीक्षण फेल, दलालों को पहले ही लग गई थी सूचना #HIGHCOURT : आरोप निराधार तो कभी आरोप मुक्त कर सकते हैं मजिस्ट्रेट
1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर उत्तर प्रदेश पुलिस के 30 दिन का मास्क चैकिंग अभियान, जुर्माना और अस्थायी जेल की सच्चाई क्या है ? इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन
चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस की अहम बातें
मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) सुनील अरोरा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी प्रत्याशी के साथ 5 से ज्यादा लोग नहीं जाएंगे. उम्मीदवार जमानत की रकम ऑनलाइन जमा कराएंगे. इसके लिए भी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना होगा. कोरोना काल को देखते हुए मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा. बंगाल के साथ सभी राज्यों में सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पुडुचेरी को छोड़कर सभी चुनावी राज्यों में चुनाव खर्च सीमा ज्यादा होगी, पुडुचेरी में यह 22 लाख होगी