Advertisements
#ElectionCommissionofIndia : पहली बार अपारदर्शी मतदान कक्ष की स्क्रीन को…
ARTI PANDEY
Chandigarh
#ElectionCommissionofIndia : लोकसभा-2019 के आम चुनावों के दौरान छठे चरण में आने वाली 12 मई, 2019 को हरियाणा के मतदाताओं को मत देने का एक नया अनुभव प्राप्त होगा, जिसके तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के मतदाताओं को मत देने के दौरान उन्हें पूर्णत: गोपनीयता मुहैया करवाने हेतू प्रदेश में पहली बार अपारदर्शी (ओपेक) और मतदान कक्ष की स्क्रीन को ऊंचा करने का प्रावधान रखा जाएगा। यह ओपेक व मतदान कक्ष की स्क्रीन को ऊंचा करने के अपनाए जाने वाले अपारदर्शी प्रावधान को राज्य के सभी 19433 मतदान केन्द्रों पर अपनाया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि यह ओपेक पुन: उपयोग करने योग्य होता है व मतदाता के मत की गोपनीयता को बनाए रखने में सक्षम होता है तथा यह आसानी से फोल्ड भी हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस ओपेक की पिछले चित्रों के साथ तुलना भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि ओपके के ऊपर राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश का नाम होगा।
इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र या संसदीय क्षेत्र का नाम, विधानसभा क्षेत्र का नंबर या संसदीय क्षेत्र का नंबर, मतदान की तिथि, मतदान केन्द्र का नाम तथा मतदान केन्द्र का नंबर भी अंकित होगा, तो वहीं, भारत निर्वाचन आयोग का चिन्ह भी अंकित होगा।
Loading...