ARTI PANDEY
Gorakhpur
बांसगांव (Bansgaon) विधायक विमलेश पासवान ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक बस (Electric bus) सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत हो जाने से कौड़ीराम क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। (Electric Bus Service Started in Gorakhpur)
होटल इंडस्ट्री में बुंदेलखंड के युवाओं का वर्चस्व
प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी मोहन ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष बनी
कान्हा उपवन गौशाला नस्ल सुधार से होगी आत्मनिर्भर
एक मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम पहुंचे रावतपुर, दिए निर्देश
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती आवेदन शुरू
इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) का संचालन कर रहे नगर निगम (Municipal Corporation) के अधिकारियों ने बताया कि एक साथ 28 सवारी यात्रा कर सकेंगे। कौड़ीराम से गोरखपुर (Gorakhpur) के बीच में पड़ने वाले मुख्य चौराहों पर 2 मिनट और प्रमुख चौराहे पर 10 मिनट का स्टॉपेज निर्धारित किया गया है। अभी 2 बस चलेंगे बाद में बसों की उपलब्धता के आधार पर संख्या बढ़ाई जाएगी। इलेक्ट्रिक बस का संचालन कौड़ीराम रोडवेज बस स्टैंड (Kaudiram BUS STATION) से शुरू किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मारकन्डेय राय, डीसीएफ चेयरमैन गुलाबरध्वज सिंह उर्फ मंहथ सिंह जिला पंचायत सदस्य विशालध्वज सिंह अपने साथ हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे एवं विनोद यादव, मदन तिवारी, किशन मोदनवाल, जोगिंदर वर्मा. विनय वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे। (Electric Bus Service Started in Gorakhpur)
रोस्टर के अनुसार काम करेंगी टेनरियां
मंत्री राकेश सचान ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की
मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा, जमानत भी मिली,1500 का जुर्माना
मंत्री राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान की मुश्किलें बढ सकती हैं