ARTI PANDEY
वाराणसी के चल रही क्रूज शिप के तर्ज पर कानपुर गंगा नदी में भी चलाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। अभी इसे बिठूर तक चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है। अगर सब ठीक रहा तो फरवरी के अंतिम सप्ताह तक इसका संचालन शुरू हो जाएगा। समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में बैठक की जानी है] इसके बाद कुछ निर्णय लिया जाएगा।
कश्मीर जैसा एहसास
वर्तमान में गंगा बोट राइड, स्पीड बोट और स्कूटर राइड चल रही है। बोट क्लब का संचालन करने वाले मणिकर्णिका कंपनी के सत्यम दुबे ने बताया कि पहले फेज में दो शिकारा बोट को तैयार किया जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए उनकी बोट को शिकारा बोट जैसा लुक दिया जा रहा है। बोट में ही खाने-पीने की सुविधा भी होगी। सर्दियों में गंगा के ऊपर कोहरा बहुत ज्यादा होता है, ऐसे में सर्दियों में शिकारा बोट में बोटिंग कश्मीर जैसा एहसास मिलेगा।
हृदय की मुख्य धमनी 100 प्रतिशत बंद, एंजियोप्लास्टी करके मरीज की जान बचाई
KANPUR NEWS दंपति की हत्या कर डकैती
डीएम साहब के आदेश के बाद भी नगर निगम ने नहीं दिया हर्जाना
गंगा किनारे कैंपिंग भी कर सकेंगे
24 दिसंबर से कानपुर क्लब बोट का संचालन शुरू कर दिया गया । बोटिंग को लेकर काफी क्रेज है, लोग दूर दराज से बोटिंग करने आ रहे हैं। ऐसे में अब बिठूर तक बोटिंग करने का फैसला किया गया है। इसके लिए गोवा से क्रूज को किराए पर लाने की तैयारी चल रही है। बिठूर तक सफर में करीब डेढ़ घंटा का समय लगेगा। गंगा बैराज से बिठूर तक के रास्ते पर लोग क्रूज से उतर कर गंगा किनारे कैंपिंग भी कर सकेंगे। इसके लिए अधिकारियों की तरफ से जगह चिन्हित की जा रही है। अभी तक ऋषिकेश में गंगा किनारे लोग कैंपिंग का आनंद लेने के लिए जाते हैं.
यहां की एक अलग पहचान
बिठूर में ब्रह्माखूटी होने के साथ मां सीता के प्रवास को लेकर यहां की एक अलग पहचान है। पुराणों के मुताबिक, बिठूर को मां सीता के प्रवास के लिए जाना जाता है।यहां सीता रसोई, लवकुश आश्रम, सीता कुंड, स्वर्ण सीढ़ी सहित कई ऐसी प्राचीन स्मृतियां आज भी मौजूद हैं। यूपी में टूरिज्म के नक्शे पर बिठूर को तेजी से डेवलप किया जा रहा है. ऐसे में कानपुर से बिठूर तक बोटिंग शुरू होने से कानपुर जिले में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
सरकारी मशीनरी की लापरवाही, मरे लोगों के खाते में भेज दिए सात करोड़ रुपये
कौन सी मार्केट की किस दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी
हर्षिता की मौत दहेज हत्या नहीं आत्महत्या थी : कोर्ट