RRAAHUL PANDEY
झाँसी (Jhansi) के डीएम आन्द्रा वामसी (DM Andra Vamsi) के खिलाफ कमिश्नर को शिकायती पत्र देने और अभियोग पंजीकृत कराने के लिए एसएसपी को तहरीर देने के कारण ईटीवी भारत ने अपने संवाददाता लक्ष्मी नारायण शर्मा को निष्कासित कर दिया है.
#HIGHCOURT : डीजीपी से एफआईआर की कॉपी अपने सामने पढ़वाई और जमकर फटकार लगाई दिल्ली की चार ऐतिहासिक जगहों को बेचने का प्लान बना रही भाजपा की एमसीडी : दुर्गेश पाठक यूपी की जनता को 300 यूनिट और किसानों की बिजली मुफ्त : मनीष सिसोदिया
लक्ष्मी नारायण ने एक दिन पहले एसएसपी को शिकायती पत्र देकर डीएम आन्द्रा वामसी के खिलाफ उनकी एक तस्वीर वायरल कराने का आरोप लगाया था, जिसमें एक महिला पीछे बाइक पर साथ मे बैठी है. सांसद अनुराग शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएम ने सबके सामने इस तस्वीर की चर्चा की थी और उससे पहले विधायक रवि शर्मा को भी वे यह तस्वीर दिखाकर इस पर चर्चा कर चुके हैं. लक्ष्मी नारायण का कहना है कि खबरों से खुन्नस के कारण डीएम ने उनकी यह तस्वीर गलत आशय से वायरल कर निजता का उल्लंघन किया. हालांकि इस तहरीर पर अभी तक अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया है. दूसरी ओर ईटीवी प्रबंधन ने डीएम के खिलाफ शिकायती पत्र दिए जाने से नाराज होकर लक्ष्मी नारायण को निष्कासित कर दिया है.
#HIGHCOURT : पुलिस को प्रशिक्षण देने की जरुरत, डीजीपी मुकुल गोयल को प्रयागराज से बाहर जाने की इजाजत
#KANPUR : हैलट में जूनियर डॉक्टरों की दबंगई, पति-पत्नी को जमकर पीटा