RAHUL PANDEY
Every Single File of Municipal Corporation will be Digital: कानपुर (Kanpur) स्मार्ट सिटी प्रदेश का पहला ऑफिस होगा, जहां पूरी तरह पेपरलेस वर्किंग होगी। कमिश्नर डा. राज शेखर ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष (2022-23) में स्मार्ट सिटी कार्यालय में ई-ऑफिस और डिजिटल फाइल ट्रैकिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा। 1 हजार से अधिक फाइलों को डिजिटल करने का काम शुरू किया गया है। इसके साथ ही नगर निगम की 25 हजार फाइलों को भी डिजिटल किया जाएगा। इसमें 20 लाख पन्नों को स्कैन किया जाएगा।
तो इसलिए शनिवार को खिचड़ी खाना माना जाता है शुभ KANPUR MUNICIPAL CORPORATION NEWS: हाउस टैक्स वसूली में 12 करोड़ रुपए ‘गायब’, जोनल अधिकारियों को तत्काल जांच के आदेश THIS NEWS PUBLISHED IN DAINIK BHASKAR WAS TOLD FAKE : दैनिक भास्कर में प्रकाशित इस न्यूज को बताया गया फेक
फाइलों पर लगेगा QR कोड (Every Single File of Municipal Corporation will be Digital)
शनिवार को कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी ऑफिस पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया। बताया कि स्कैनिंग और डिजिटाइजेशन का काम स्टॉकहोल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को सौंपा गया है। इसमें करीब 35 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बीते 7 दिनों में स्मार्ट सिटी की 80 फाइलों को स्कैन किया जा चुका है। हर एक फाइल में क्यूआर कोड भी लगाया जाएगा, जिससे फाइलों को ढूंढने में आसानी होगी।
HIGH COURT TOLD THE PETITIONER: आप बनाएं पायलट प्रोजेक्ट, यूपी में हम कराएंगे लागू PHULERA DOOJ 2022: 4 मार्च को मनाया जाएगा, मांगलिक कार्यों के लिए है बेहद शुभ दिन CASE OF ABUSING THE JUDGE OF MAU DISTRICT COURT: हाईकोर्ट में अधिवक्ता ने मांगी माफी, दो हजार रुपये का लगाया जुर्माना
IIT की मदद लेने के निर्देश (Every Single File of Municipal Corporation will be Digital)
कमिश्नर ने बताया कि इस महीने के अंत तक स्मार्ट सिटी की सभी फाइलों को स्कैन करने काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नगर निगम की फाइलें स्कैन की जाएंगी। 3 महीने में काम पूरा किया जाएगा। सीईओ स्मार्ट सिटी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जो रोजाना डिजिटाइज्ड दस्तावेजों के सत्यापन और अनुमोदन करेगी। इस कार्य में IIT कानपुर की भी मदद लेने के लिए निर्देश दिए हैं।
UP ASSEMBLY ELECTION 2022: सोनभद्र CISF की बस गिरी 100 फीट खाई में, 1 जवान की मौत
HIGH COURT TOLD THE PETITIONER: आप बनाएं पायलट प्रोजेक्ट, यूपी में हम कराएंगे लागू