RAHUL PANDEY
शहर में बिक रही नकली और बिना लाइसेंस शराब पर आबकारी विभाग (Excise department) लगातार नकेल कस रहा है। विभाग ने अप्रैल से अक्टूबर के बीच आठ हजार से अधिक छापे मारे हैं। इससे शराब माफियों में हड़कंप है। मिथाइल अल्काहोल को लेकर पेंट, हार्डवेयर, थिनर की दुकानों पर छापेमारी की। यहां से 2400 लीटर मिथाइल अल्कोहल बरामद किया गया। संबंधितों पर विष अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पांच रेस्टोरेंट पर बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने पर केस किया गया है।
सात हजार लीटर अवैध शराब मिली
नकली, अवैध और बिना लाइसेंस शराब बेचे जाने पर आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रहा है। विभाग की ओर अप्रैल से अक्टूबर तक 8108 छापे मारे गए। अनियमितताओं के चलते 699 केस किए गए हैं। चेकिंग के दौरान करीब सात हजार लीटर अवैध शराब मिली।
पांच रेस्टोरेंट पर केस
आबकारी विभाग की टीम ने होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट पर छापे मारे। यहां बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने पर छह रेस्टोरेंट पर मुकदमा किया गया। इसमें सिंह ढाबा, जय स्पाइसी रेस्टोरेंट, ग्लास हाउस, फ्लाइंग सॉसर क्लब और हुकुम रेस्टोरेंट के खिलाफ केस किया गया है।
बाहर से आने वाले वाहनों की हो रही चेकिंग
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि दिल्ली और हरियाणा से होने वाली शराब तस्करी के रोकथाम के लिए विशेष दस्ता बनाया गया है। यह दस्ता दिल्ली और हरियाणा से आने वाली बसों की चेकिंग कर रही हैं। साथ ही शहर के बार्डर पर नाके लगाए गए हैं। यहां नकली शराब को लेकर दस्ता चेकिंग कर रहा है।
कई दुकानों में देर रात मिल रही शराब
आबकारी विभाग देर रात मिलने वाली शराब पर रोक लगाने में फेल साबित हो रहा है। कई टीमों के लगाए जाने के बाद भी कई स्थानों पर रात दस बजे के बाद शराब की बोतलें खुलेआम बिक रही है। आर्यनगर चौराहा, काकादेव, मसवानपुर चौराहा, निराला नगर जेएस बार के सामने समेत कई जगहों पर शराब दस बजे के बाद भी आसानी से मिल रही है।
2400 लीटर मिथाइल अल्कोहल बरामद
भन्नानपुरवा स्थित टेनरी कंपाउंड में आबकारी विभाग की टीम ने ड्रमों से सैंपल लिए, जांच रिपोर्ट में इसमें मिथाइल अल्कोहल पाया गया। ड्रमों में रखे 1050 लीटर मिथाइल अल्कोहल जब्त करते हुए काल्पी रोड स्थित बालाजी कैमिकल्स और आरके इंटरप्राइजेज के खिलाफ विष अधिनियम के तहत सीसामऊ में रिपोर्ट दर्ज कराया। वहीं पेंट और थिनर की दुकानें चेक करने के लिए अभियान चला। अलग अलग कारखाने से करीब 1350 लीटर मिक्स सॉलवेंट मिला।
8108 मारें छापे
699 केस दर्ज किए
7080 लीटर अवैध शराब बरामद
2400 लीटर मिथाइल अल्कोहल बरामद
प्रगल्भ लवानिया, जिला आबकारी अधिकारी…
नकली और अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमार अभियान चलाया जा रहा है। होटलों, ढाबे और रेस्टोरेंट की भी चेकिंग की जा रही। रात दस बजे के बाद शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
न्यूरो और गेस्ट्रो के पेशेंट्स को नहीं जाना होगा PGI और KGMU
साइकिल का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन की मौत
रैगिंग मामले में जांच कमेटी में छात्रों ने कहा
PROF. SANJAY KALA : मरीजों और तीमारदारों से न भिड़े, अच्छा व्यवहार करने की सख्त हिदायत
कार्डियोलॉजी निदेशक प्रोफेसर कृष्णा वायरल कॉल रिकॉर्ड पर क्या बोले ?