ARTI PANDEY
KANPUR: भन्नानपुरवा स्थित टेनरी कंपाउंड में आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने ड्रमों से सैंपल लिए थे। इन्हें जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में इसमें मिथाइल अल्कोहल पाया गया है। बैन केमिकल को बेचे जाने के पर दो कंपनियों के खिलाफ सीसामऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि मिथाइल अल्कोहल पाए जाने पर दो कंपनियों पर मुकदमा लिखाया गया है।
विष अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज…
भन्नानपुरवा (Bhannana Purwa) स्थित टेनरी कंपाउंड में आबकारी विभाग ने औचक निरीक्षण के दौरान एक गाड़ी में लदे छह ड्रमों में भरे पदार्थ का नमूना लिया था। इन्हें लैब जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में इसमें मिथाइल अल्कोहल मिला पाया गया। ड्रमों में रखे 1050 लीटर मिथाइल अल्कोहल जब्त करते हुए काल्पी रोड स्थित बालाजी कैमिकल्स और आरके इंटरप्राइजेज के खिलाफ विष अधिनियम के तहत सीसामऊ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
भारत जानो प्रतियोगिता में रणवीर प्रथम व द्वितीय रहे वंश
अधिक सोचने से शरीर में बीमारियां अपना घर बना लेती : डॉ राजीव कक्कड़
स्थानांतरण के बाद भी रहेगी अपने जवानों पर पैनी नजर- सीएफओ
अफसरों की लापरवाही से फर्जी मतदाताओं को फायदा, 35 प्रतिशत ही आधार नंबर मिले
तालाबों पर कब्जे पर डीएम ने सभी एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
डॉक्टर शालिनी मोहन और उनकी टीम ने किया ऑपरेशन
राशन कार्ड का सत्यापन करेंगे अफसर, इनके कटेंगे नाम