Advertisements
Arti pandey
Chandigarh
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रशासन ने बेहतरीन सेवा के लिए शहर के कई लोगों को कमेंडेशन सर्टिफिकेट जारी किए हैं। इन्होंने अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएं दी हैं।
- एक्साइज टैक्सेशन अफसर रमेश लाल चुग
- पोस्ट ग्रेजुएट कालेज फार गल्र्स, सेक्टर 11 की प्रिंसिपल डा. अनिता कौशल
- गवर्नमेंट कालेज आफ योगा एजूकेशन के प्रिंसिपल डा. महेंद्र सिंह को हायर एजूकेशन,
- गवर्नमेंट कालेज आफ आट्र्स की एसोशिएट प्रोफेसर अलका जैन और जूनियर असिस्टेंट धर्मवीर को डायरेक्टर टैक्नीकल एजूकेशन में विशिष्ट सेवा के लिए,
- सुपरीटेंडेंट ग्रेड टू, सुशील कुमार शर्मा को यूटी सेक्रेट्रएिट में विशिष्ट सेवा के लिए,
- असिस्टेंट डायरेक्टर मलेरिया डा. उपिंदरजीत सिंह गिल को डायरेक्टर हेल्थ सर्विस में बेहतरीन सेवाओं के लिए,
- फारेस्टर रोहित कुमार सैनी को फोरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ आफिस में बेहतरीन सेवा के लिए,
- लीडिंग फायरमैन अमरजीत सिंह, सीनियर आर्कीटेक्ट राजिंदर सिंह,
- ग्रिड, सेक्टर 31 के असिस्टेंट प्रोफेसर नाजील,
- सब इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह,
- कांस्टेबल मीरा
- टैक्सटाइल डिजाइनिंग के गवर्नमेंट माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लेक्चरर मनोज कुमार शारदा को एजूकेशन,
- होमगार्ड कुलवंत सिंह को होमगार्ड में विशिष्ट सेवा,
- हरभजन कौर (सेक्टर 46)को सोशल सर्विस,
- पियूश शर्मा (सेक्टर 37 सी) को सोशल सर्विस ,
- इंस्टीच्यूट फार दी ब्लाइंड के प्रिंसिपल जेएस जायरा को सोशल सर्विस,
- एमसीएम डीएवी के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डा. कोमिल त्यागी को सोशल सर्विस
- , माडर्न हाऊसिंग कांप्लेक्स, मनीमाजरा के मुकेश कुमार को स्पोट्र्स की फील्ड
- सेक्टर 7 बी के सतबीर सिंह ब्रेवरी के लिए यह अवार्ड देने की घोषणा की है।
Loading...