महंगा होगा हवाई सफर
पेट्रोल और डीजल महंगा होने के बाद आपके लिए हवाई सफर करना भी महंगा हो सकता है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. इंडिगो ने जेट फ्यूल के दाम बढ़ने का हवाल देते हुए 200 से 400 रुपये तक ईंधन सरचार्ज लगाने की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी घरेलू रूटों के लिए की गई है.
पिछले एक साल के दौरान एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. पिछले छह महीनों में ही सिर्फ 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. जेट फ्यूल की एयरलाइन के पूरे ऑपरेशनल खर्च में 45 फीसदी की हिस्सेदारी होती है. इंडिगो ने बढ़ती कीमतों का भार टिकट खरीदारों की तरफ बढ़ा दिया है.
इंडिगो की तरफ से फ्यूल सरचार्ज लगाए जाने के बाद इंडिगो के टिकट पर 1000 किलोमीटर व उससे कम दूरी वाली फ्लाइट पर 200 रुपये का सरचार्ज लगेगा. वहीं, जो फ्लाइट इससे ज्यादा की दूरी तय करेंगी, उनके टिकट पर आपको 400 रुपये सरचार्ज देना होगा.
उदाहरण के लिए मुंबई-गोवा रिटर्न फ्लाइट के लिए अब आपको 400 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, दिल्ली-मुंबई रिटर्न ट्रिप के लिए आपको 800 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे