ARTI PANDEY
सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) में काम का प्रेशर या लापरवाही इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड रहा है। मामला हैलट अस्पताल (Hallett Hospital) के अपर इंडिया जच्चा बच्च अस्पताल का है। यहां स्टाफ नर्स ने बिना देखे वार्ड-6 में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट (जनवरी-2023) के इंजेक्शन लगा दिए। हालांकि सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। परिजनों ने इसको लेकर हंगामा किया और इसकी शिकायत सीएमएस से की गई। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नीना गुप्ता का कहना है कि गंभीर लापरवाही पर नर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अपर इंडिया जच्चा-बच्चा अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रीता गुप्ता (Dr. Rita Gupta) ने बताया कि मरीज के जो इंजेक्शन था वह एक्सपायरी डेट का था। संभव है कि अलमारी में यह इंजेक्शन बच गया हो, जो गलती है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में छाया कानपुर
KANPUR NEWS : थानावार बंटे किराएदारी केस
कुलीबजार निवासी गर्भवती को छह फरवरी को जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीना गुप्ता की यूनिट में भर्ती होने के बाद गर्भवती का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उसे वार्ड नंबर-6 में शिफ्ट कर दिया। महिला के पति ने आरोप लगाया कि सुबह पत्नी समेत चार मरीजों को एंटीबायोटिक इंजेक्शन एक्सपायरी डेट के लगाए गए। साथ में मरीजों को एक एक इंजेक्शन शाम के लिए दिया । नर्स जब जब इजेक्शन लगाने आई तो एक्सपायरी डेट देखी। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी।
मामले की जांच शुरू मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रीता गुप्ता ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्टोर की जांच करने के साथ ही नर्स फार्मेसिस्ट सहित 16 कर्मियों से पूछताछ की। उन्होंने एक्सपायरी इंजेक्शन मिलने की बात तो स्वीकारी पर मरीज को लगाने से इंकार किया है।
तीनों लोक का भ्रमण कर इस स्थान पर विश्राम करते हैं भोलेनाथ
महाशिवरात्रि पर बन रहा है दुर्लभ योग, इन राशियों की..
महाशिवरात्रि पर करें महादेव के पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ
शिवरात्रि पर शीघ्र शादी के लिए ऐसे करें महादेव की पूजा-उपासना
जानें, फाल्गुन के महीने में क्या करें और क्या नहीं
डीपीएस ग्राउंड में जल्द फुटसल खेल सकेंगे खेल प्रेमी
शहर में लगेंगे पांच हजार सीसीटीवी कैमरे
HOLI 2023: होली कब है? जानें सही तारीख