#Facebook ने Messenger Rooms को लॉन्च किया था वहीं अब…
#Facebook facebook catchup android: लॉकडाउन के चलते लोगों के बीच facebookआज कल वीडियो कॉलिंग फीचर काफी डिमांड में है और इसी को ध्यान में रखते हुए Facebook facebook app ने Messenger Rooms को लॉन्च किया था वहीं अब एक ऑडियो कॉलिंग ऐप CatchUp लॉन्च किया है। facebook catch up इस ऐप के जरिए एक साथ एक समय में 8 लोग ग्रुप कॉलिंग में ऐड facebook हो सकते हैं।
Facebook CatchUp को Facebook facebook catchup androidकी NPE टीम ने डेवलप किया है और फिलहाल यह ऐप यूएस में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है। facebook catch upटेस्टिंग में सफलता के बाद ही कंपनी इसे यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
इस ऐप facebook catchup androidकी जानकारी NPE टीम के पेज पर दी गई है। साथ ही यहां दी गई जानकारी के अनुसार यह ऐप फिलहाल App Store facebook catchup androidपर प्रीव्यू के तौर पर लिस्ट किया गया है।
जानें, क्यों किया जाता है सत्यनारायण व्रत पूजा और क्या हैं….
Facebook CatchUp
- Facebook CatchUp में यूजर्स एक साथ 8 लोगों के साथ ऑडियो कॉल में जुड़ सकते हैं।
- इस ऐप की खासियत है कि इसे उपयोग करने के लिए आपको Facebook facebook appfacebook catchup android अकाउंट पर लॉगइन करने की जरूरत नहीं है।
- साथ ही अगर आप Facebook CatchUp facebook catch upके जरिए किसी से ऑडियो कॉलिंग करना चाहते हैं तो यह आपको पहले ही नोटिफिकेशन देगा कि उस व्यक्ति के पास ये ऐप है या नहीं।
- साथ ही इसमें कॉल मर्ज करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी।Facebook CatchUp एक ऑडियो कॉलिंग ऐप है और इसका उपयोग करने के लिए आपको यह ऐप facebook ओपन करके यहां दिए गए क्रिएट कॉल के विकप्ल का चयन करना होगा।
- इसके बाद आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से उन यूजर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं, जिनके साथ आप ग्रुप कॉलिंग facebook catchup android करना चाहते हैं।