#Facebook ने शुरू किया downvote बटन
AGENCY
लंबे समय से #Facebook पर डिसलाइक बटन का इतंजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। फेसबुक ने पहले मैसेंजर में डिसलाइक का विकल्प दिया, वहीं अब कंपनी एक और डिसलाइक बटन की टेस्टिंग कर रही है।
डिसलाइक से अलग है यह फीचर
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक कमेंट में upvote और downvote बटन की टेस्टिंग चल रही है।
- डाउनवोट बटन को डिसलाइक के तौर पर ही देखा जा रहा है।
- अगर आपको कोई कमेंट या स्टेटस पसंद नहीं आता तो आप उसे डाउनवोट कर सकते है।
- दरअसल फेसबुक ने इस बार Reddit के downvote/upvote बटन को कॉपी किया है।
- इन दोनों बटन की मदद से यूजर्स अपनी सहमति और नाराजगी जाहिर करते हैं।
Loading...