सोशल मीडिया पर इस समय खुब खबरे चल रही हैं जिनमें कई तो ऐसी है जो कि सौ प्रतिशत गलत है। लेकिन कई जगह भेजे जो रहे इस तरह के मैसेजों से लोग परेशान हो रहे हैं। इन फैलती खबरों से डरे हुए पत्रकार भी हैं क्योंकि इनको लेकर भी कई गलत सूचनाएं सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। मामला फर्जी पत्रकारां का है। लेकिन लोगों को पता ही नहीं कौन फर्जी पत्रकार होते हैं। ऐसा ही एक मैसेज कई दिनों से सोशल मीडिया में काफी समय से वायरल हो रहा है।
यह भी पढें : आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से 26 लोगों की मौत
एक व्हाट्सएप मैसेज में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री @PrakashJavdekar के कथित वक्तव्य के हवाले से कहा जा रहा है कि फर्जी पत्रकार जेल जाएंगे
यह भी पढें : #प्रियंका गांधी पर TWEET कर #परेश रावल हुए खुश, डीजल पेट्रोल पर चुप्पी
#PIBFactCheck: ऐसा वक्तव्य केंद्रीय मंत्री @PrakashJavdekar ने कभी नहीं दिया ना ही ऐसा कोई प्रस्ताव मंत्रालय के सामने है
एक व्हाट्सएप मैसेज में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री @PrakashJavdekar के कथित वक्तव्य के हवाले से कहा जा रहा है कि फर्जी पत्रकार जेल जाएंगे#PIBFactCheck: ऐसा वक्तव्य केंद्रीय मंत्री @PrakashJavdekar ने कभी नहीं दिया ना ही ऐसा कोई प्रस्ताव मंत्रालय के सामने है pic.twitter.com/UJFRDbaJyW
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 2, 2020