देश में अफवाहों का बाजार लगातार गर्म होता जा रहा है। अब इसका फायदा अराजकतत्व उठा रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) में गलत खबर पोस्ट कर लोगों की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया (social media) में किए जा रहे पोस्ट कहां तक सच है जब तक इसकी जानकारी जुटाई जाती है तबतक काफी देर हो गई होती हैं। कोरोना (corona) से लडने के लिए असरदायर काढा पर भी सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट चल रही है। जिससे काढा पीने वालों लोगों में इसको लेकर भ्रम हो रहा है कि यह सेहत के लिए ठीक है कि नहीं। देशवासियों को भ्रमित करने वाला ऐसा ही एक पोस्ट इस समय सोशल मीडिया में जम कर वायरल viral है।
यह भी खबरें पढें :
- केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना में महिलाओं के बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही !
- #NAVRATRI में करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, जानें
- #UTTARPRADESH : दंपति की गला रेत कर हत्या
- शाहीन बाग पर #SUPREMECOURT का फैसला
- #NAVRATRI : इन बातों का रखें खास ख्याल
यह गलत धारणा है कि काढ़ा लिवर खराब करता
काढ़ा पीने से लिवर खराब होने वाले दावे पर @moayush ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा,”काढ़े में इस्तेमाल होने वाली सामग्री अलग-अलग प्रकार के वायरस का एंटीवायरल है। इन सामग्रियों का हमारे श्वसन तंत्र पर अनुकूल प्रभाव होता है। यह गलत धारणा है कि काढ़ा लिवर खराब करता है।”
On the claim of liver damage by drinking decoction @moayush Clarified, “The material used in decoction is an antiviral of different types of viruses. These materials have a favorable effect on our respiratory system. There is a misconception that decoction spoils the liver.”
काढ़ा पीने से लिवर खराब होने वाले दावे पर @moayush ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा,"काढ़े में इस्तेमाल होने वाली सामग्री अलग-अलग प्रकार के वायरस का एंटीवायरल है। इन सामग्रियों का हमारे श्वसन तंत्र पर अनुकूल प्रभाव होता है। यह गलत धारणा है कि काढ़ा लिवर खराब करता है।" pic.twitter.com/eN77sB5AgW
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 7, 2020
यह भी खबरें पढें :
- #NAVRATRI : इन बातों का रखें खास ख्याल
- सर्दियों में रूखी हो जाती है त्वचा, ऐसे पाएं नेचुरल ग्लो
- #INDIANRAILWAY : 10 अक्टूबर से बदल रहे नियम
- जानें, शहद और गुड़ दोनों में से #DIABETES में कौन है ज्यादा फायदेमंद?