RAHUL PANDEY
KANPUR
फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफएडीए) ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर ट्यूजडे रात पनकी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बिना लाइसेंस पान मसाला की एक फैक्टरी में रेड की. इस दौरान फैक्टरी से 11 लाख रुपए से अधिक के पान मसाला और समाग्री को सीज किया गया. घटना के बाद से एफएडीए की टीम ज्यौरा निवासी फैक्टरी मालिक अवधेश कुमार श्रीवास्तव से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
#PAUSHPURNIMA : ऐसे करें मां लक्ष्मी का पूजन, होगा लाभ नॉमिनेशन के लिए भटके नहीं कैंडीडेट, यहां करना होगा नॉमिनेशन
एफडीए के मुताबिक, गुप्त सूचना मिली थी कि पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया साइट-3 में स्थित मेसर्स प्रभु लीला फगरेन्सेस की फैक्टरी में अवैध तरीके से पान मसाला बनाया जा रहा है. सूचना पर एफडीए ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर रेड मारी. इस दौरान जब फैक्टरी मालिक से लाइसेंस मांगा गया तो वह दिखाने में असमर्थ रहा. जिसके बाद टीम ने वहां से 11 लाख 2 हजार 580 रुपए की कीमत का पान मसाला और समाग्री को सीज कर दिया गया है.
#KANPURNEWS : अब किसी भाजपा MLA का नहीं कटेगा टिकट #UTTARPRADESH : स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक रहेंगे बंद
इतनी समाग्री हुई सीज
समाग्री किलोग्राम कीमत
पान मसाला (ब्रांड हंगामा) 878 किलोग्राम 412880
कटी सुपारी 2114 किलोग्राम 591920
पिसा कत्था 163 किलोग्राम 48900
मैगनीशियम कार्बोनेट 261 किलोग्राम 20880
लिक्विड कम्पाउंड 14 किलोग्राम 28000
टोटल 3430 किलोग्राम 1102580
#SONBHADRA : जमीन विवाद में हत्या के दोषी पिता-पुत्रों कैद #KANPURNEWS : कोरोना केस 1000 पार, जारी नई गाइडलाइन