Advertisements
झूठे आरोप लगाकर हासिल की थी सत्ता
ARTI PANDEY ,Chandigarh
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेलमंत्री अनिल विज ने कहा कि यदि कांग्रेस के अशोक तंवर मुझ पर फिल्म बनाना चाहते है तो उनका स्वागत है। ऐसी किसी भी फिल्म को वह न केवल स्वयं देखेगें बल्कि लोगों को भी देखने के लिए प्रेरित करेंगे।
कुत्सित राजनिति करने का प्रयास करते है
- विज द्वारा ‘द एक्सीडेटल प्राइम मिनिस्ट्र’ फिल्म देखने के बयान पर अशोक तंवर ने कटाक्ष किया था कि अनिल विज पर भी फिल्म बनाई जानी चाहिए।
- इस पर खेल मंत्री ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी सभी के लिए समान है और ‘द एक्सीडेटल प्राइम मिनिस्ट्र’ फिल्म के लिए कांग्रेस को दु:खी नही होना चाहिए।
- इस फिल्म में यह सच्चाई सामने आएगी कि कांग्रेस के शहजादे, उच्च पदों पर बैठे लोगों को भी किस प्रकार पिंजरे के तोते की भांति रखते थे।स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें झूठ बोलने में महारत हासिल है।
- उन्होंने दिल्ली में भी नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर सत्ता हासिल की थी परन्तु जब उन्हें कोर्ट में ले जाया गया तो वह माफी मांगते फिरते है।
- इसी प्रकार वे हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम से कोई झूठी खबर सोशल मिडिया पर डालकर दुष्प्रचार करने की कौशिश करते है।
- इससे वे लोगों में आपसी भाईचारा बांटने की कुत्सित राजनिति करने का प्रयास करते है, जिसको कभी स्वीकार नही किया जा सकता है।
Loading...