48 घंटे के भीतर अपने बयान पर माफी मांगने को कहा गया है…
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput सुसाइड केस में शिवसेना Shiv Sena सांसद संजय राउत की टिप्पणी से विवाद बढ़ गया है। सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। इसमें 48 घंटे के भीतर अपने बयान पर माफी मांगने को कहा गया है। अगर इस बीच शिवसेना सांसद माफी नहीं मांगते हैं तो परिवार कोर्ट में मानहानि का दावा करेगा।
Shiv Sena सांसद राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे, इसलिए सुशांत नाराज चल रहे थे। इसी तरह शिवसेना के प्रवक्ता महेश तिवारी ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच में बिहार पुलिस ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इसके पीछे का कारण विशुद्ध रूप से राजनीतिक है।
आज नहीं होगी इस मामले में किसी से पूछताछ
वहीं, आज जन्माष्टमी की छुट्टी की वजह से सुशांत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज किसी से पूछताछ नहीं करेगा। ईडी इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से दो बार, उनके भाई शोवित से तीन बार, उनके पिता इंद्रजीत से एक बार पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा उनकी मैनेजर श्रुति मोदी और उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से दो बार पूछताछ कर चुकी है। इसी कड़ी में ईडी ने सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान भी दर्ज किया।
मेरे बेटे को किसी ने फांसी लगाते हुए नहीं देखा: केके सिंह
एक्टर सुशांत सुसाइड Actor Sushant Suicide केस में पिता केके सिंह ने मंगलवार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अब उनके पास अपने अंतिम संस्कार में चिता को मुखाग्नि देने के लिए कोई नहीं है। उन्होंने कहा- मैं पटना से हूं और मेरे बेटे के बिना मेरे अंतिम संस्कार की चिता को रोशन करने वाला कोई नहीं है। किसी ने भी मेरे बेटे को फांसी लगाते हुए नहीं देखा है। जब मेरी बेटी पहुंची तो सुशांत बिस्तर पर पड़ा था। सुशांत के पिता ने कहा कि केस में जांच की जरूरत है।
सुशांत केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई cbi ने शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केस की जांच पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिया की याचिका पर सुशांत की मौत की जांच सीबीआई करे या मुंबई पुलिस, इस मसले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में लंबी बहस हुई। कोर्ट गुरुवार को इस मामले में फैसला सुना सकता है।
यह भी खबरें पढें :
इस आयु के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे #VAISHNODEVI की यात्रा
#JANMASHTAMI : जानें श्री कृष्ण के अवतरण के कारण को…
सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस…
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
देर से एफआईआर दर्ज कराने की बताई वजह
केके सिंह के वकील विकास सिंह ने जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को बताया कि जैसे ही सुशांत की मौत के बाद परिजन शोक से उबरे, उन्होंने (केके सिंह) पटना में एफआईआर दर्ज करा दी। इसलिए केस में देर हो रही है।
कई हस्तियों के संपर्क में थीं रिया
रिया चक्रवर्ती के कॉल रिकॉर्ड्स बताते हैं कि वह सुपरस्टार आमिर खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, आदित्य रॉय कपूर, राणा दग्गुबाती, सनी सिंह और डांस मेस्ट्रो स्वर्गीय सरोज खान जैसी कई हस्तियों के संपर्क में थीं।
join me
Twitter ➤https://twitter.com/jaihindtimes
linkedin➤https://www.linkedin.com/in/aarti-pandey-5546b9b3/