ओडिशा में ‘फानी’ तूफान का एक करोड़ लोगों पर असर, 16 की मौत
ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 16 पहुंच गई है. राज्य के लगभग 10,000 गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत और पुनर्वास के काम शुरू किए गए हैं. इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. यह चक्रवाती तूफान काफी शक्तिशाली माना जा रहा है और तटीय क्षेत्र पुरी में शुक्रवार को टकराया था. माना जा रहा है कि यह चक्रवात गर्मी के दिनों में आने वाले चक्रवातों में ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ श्रेणी का है. बीते 43 साल में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आए तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है. फिलहाल, राहत बचवा का काम चल रहा है, लेकिन अभी मेडिकल एग्जाम ‘नीट’ टाल दिया गया है.
Not only we prevented one disaster of humongous proportion after hit by a near super cyclone, we are in the process of restoring critical infrastructure with our resilient preparedness. This is the transformation #Odisha has had and thank 4.5 Cr people who made this possible. pic.twitter.com/oR1Nookr56
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) May 4, 2019
अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे इस भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से शुक्रवार को पुरी में तेज बारिश और आंधी आई. तूफान के कमजोर पड़ने और पश्चिम बंगाल में घुसने से पहले इसकी चपेट में आए कस्बों और गांवों में कई घरों की छतें उड़ गईं और कई मकान पूरी तरह से टूट गए. इससे पहले 1999 में सुपर साइक्लोन आया था जिसकी वजह से दस हजार लोगों की मौत हो गई थी और एक बहुत बड़े इलाके में काफी तबाही आई थी.
पुरी और भुवनेश्वर में ज्यादा तबाही
मरने वाले 16 लोगों में से मयूरभंज से चार, पुरी, भुवनेश्वर और जाजपुर में तीन-तीन और क्योंझर, नयागढ़ और केंद्रपाड़ा में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना होने से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि सामाजिक संगठन, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मचारी और एक लाख अधिकारियों के साथ लगभग 2,000 इमरजेंसी कर्मचारी पीड़ित लोगों की मदद में लगे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की और चक्रवात आने के बाद की स्थिति पर चर्चा की. पीएम मोदी के ओडिशा का दौरा करने की संभावना है. प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को भरोसा दिलाया कि केंद्र की तरफ से राज्य को लगातार सहायता मिलती रहेगी. रेलवे दो ट्रेनों को छोड़कर भुवनेश्वर के लिए सभी रेल सेवाओं को रविवार को फिर से बहाल करेगा.
रेल सेवाएं बहाल
रेलवे ने ओडिशा में चक्रवात फानी के टकराने के महज 24 घंटे बाद ही हावड़ा-चेन्नई मेन लाइन को साफ कर दिया है. कोलकाता हवाई अड्डे पर सुबह नौ बजकर 57 मिनट पर विमानों का आना-जाना शुरू हो गया. सियालदह और हावड़ा स्टेशनों पर ट्रेनों सेवाएं सामान्य हो चुकी हैं. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) ने हल्दिया और कोलकाता डॉक पर शनिवार सुबह जहाजों का आना जाना बहाल कर दिया.
मदद में लगी वायु सेना
वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर लोगों की मदद और आपदा राहत अभियान के लिए भुवनेश्वर पहुंचा. भारतीय तटरक्षक बल ने ओडिशा में फानी के टकराने के बाद तलाश और बचाव अभियान के लिए अपने जहाज और हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. जहाज और हेलीकॉप्टर समुद्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं को तलाशने में जुटे हैं.