RAHUL PANDEY
New Delhi
अगर कहीं आप गाड़ी लेकर जा रहे हैं और रास्ते में कहीं रेड लाइट या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में कुछ देर के लिए रुकना पड़े। एकाएक कोई बच्चा आकर आपकी फास्ट टैग (Fastag) स्टीकर लगे गाड़ी के आगे के शीशे को साफ करने लगे तो सतर्क हो जाएं। इन दिनों एक नए स्कैम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में गाडिय़ों के शीशे साफ करने वाला एक बच्चा हाथ में महंगी घड़ी पहनकर आता है और फास्ट टैग लगी गाड़ी के शीशे को साफ करने लगता है और इसी दौरान फास्ट टैग स्कैन कर लेता है।
महिला दरोगा घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
वकीलों के चैंबर में पकड़ा जुआं, अध्यक्ष और महामंत्री ने जुआरियों को खदेड़ा
दुनिया की पहली 7-दिवसीय हाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में देश विदेश के विद्वान करेंगे शिरकत
अब आप यह समझ रहे होंगे कि इससे क्या हुआ, तो जरा जान लें। दरअसल गरीब बच्चा गाड़ी के शीशे को साफ करते हुए अपनी घड़ी के स्कैनर से आपके फास्ट टैग अकाउंट में जमा राशि को निकाल लेता है। इस घटना का शिकार हुए गाड़ी चालक दो युवा वीडियो में पूरी घटना के बारे में बतातेे हैं जबकि अन्य लोगों को भी सतर्क रहने का आह्वान कर रहे हैं।
7 सरकारी कार्यालयों में गैरहाजिर मिले एक अफसर और 63 कर्मचारी
KANPUR NEWS : बनारसी स्वीट हाउस के मालिक का बेटा गिरफ्तार
GSVM NEWS : प्राचार्य का ओपीडी में निरीक्षण , मौजूद मिले एमआर और निजी मेडिकल स्टोर कर्मी
हालांकि गाड़ी चालक युवाओं ने उस बच्चे को पकडऩे की काफी कोशिश की, लेकिन बच्चा कहीं दूर भाग गया। अब यह वीडियो कहां का है कुछ पता नहीं, लेकिन यह वीडियो हम सभी को सतर्क रहने का संदेश दे रहा है। विशेष रूप से गाड़ी चालकों को इस संबंध में सचेत रहना चाहिए। एएसपी जिला ऊना प्रवीन कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क है। वाहन चालक भी ध्यान दें और सचेत रहकर ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दें।
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
30 जून से 15 जुलाई के बीच मुंबई-झांसी रूट की 32 ट्रेन निरस्त, SEE FULL LIST