Fateh Trailer OUT: सोनू सूद (Sonu Sood) के फैंस लिए साल 2025 थोड़ा स्पेशल होने वाला है। अभिनेता बड़े पर्दे पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म फतेह (Fateh) के जरिए लोगों का दिल जीतने की तैयारी कर रहे हैं। Fateh Trailer OUT
‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लु अर्जून के घर पर हमला
बतौर डायरेक्टर कर रहे हैं डेब्यू
फतेह फिल्म (Fateh Movie) के कारण सोनू सूद का नाम लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मूवी में उनके साथ जैकलीन फर्नाडिंस भी दमदार किरदार में नजर आएंगी। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म की स्टोरी का अंदाजा भी काफी हद तक लग गया है। खास बात यह है कि फतेह का निर्देशन भी खुद अभिनेता ने ही किया है। बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म है।
Dhop में Kiara Advani संग Ram Charan का डांस
एक्शन करते नजर आए सोनू सूद
सोनू सूद की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आउट (Fateh Trailer Out) हो चुका है। इसमें सोनू को एक्शन करते हुए देखा जा सकता है।यह मूवी साइबर क्राइम और सुरक्षा के मुद्दे पर आधारित है। सोनू और जैकलीन की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। साइबर क्राइम की वारदात को कम करने में जैकलीन भी अभिनेता की मदद करती नजर आ रही हैं।
‘श्रीवल्ली’ का ट्रेडिशनल लुक है सबसे हटके, PIC
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फतेह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें सोनू के अलावा, जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज नजर आएंगे। ट्रेलर में सभी किरदारों की झलक देखने को मिल चुकी है। मूवी के दमदार ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करने का काम कर दिया है।