ARTI PANDEY
फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स FIJA अपने संगठन को लगातार मजबूती प्रदान कर रहा है। देश और विदेश में पहचान रखने वाले लोग भी इससे जुड रहे हैं। कोलकाता व मुंबई में रहने वाली महिला उद्यमी, अनिराज प्रोडक्शन, अनिता क्रिएशन, सत्या ट्रेडिंग समेत कई उद्यमों की प्रमोटर अनीता डालमिया को फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स FIJA के महिला विंग ‘शक्तिबोध’ की राष्ट्रीय कमेटी में सचिव व पश्चिम बंगाल का समन्वयक मनोनीत किया गया है। पश्चिम बंगाल में संगठन को आगे बढ़ाने का काम अनीता जी शुरू कर चुकी हैं। Federation of Indian Journalists and Activists
रोबोट-एंड सर्जरी यूरोलॉजिकल बीमारियों का इलाज करने में सहायक
कानपुर में नामांकन का 5वां दिन, सपा महापौर प्रत्याशी ने कराया नामांकन
जाने क्यों खास ‘किसी का भाई किसी की जान’
लीगल एवं पॉलिसी एक्सपर्ट, सुप्रीम कोर्ट, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, एनजीटी में एक दशक से ज्यादा वकालत कर रहे, देश-विदेश की सरकारों के बीच व्यापारिक समन्वय स्थापित करने वाले, ग्लोबल फोरम फ़ॉर पॉलिसी स्टडीज के संस्थापक, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन के व यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सलाहकार, गृह मंत्रालय में विधि परामर्शदाता रह चुके, ऑल इंडिया लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और वर्तमान में खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नई दिल्ली निवासी मगर लगातार विदेश यात्राओं पर रहने वाले सुरेश शर्मा जी को फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स FIJA के लीगल विंग (क़ानूनरक्षक) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथ ही मुख्य कमेटी में विधि प्रमुख और इन्वेस्टिगेशन स्टडीज प्रमुख के रूप में भी काम करेंगे। कोलकाता व मुंबई में रहने वाली महिला उद्यमी, अनिराज प्रोडक्शन, अनिता क्रिएशन, सत्या ट्रेडिंग समेत कई उद्यमों की प्रमोटर अनीता डालमिया को फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स FIJA के महिला विंग ‘शक्तिबोध’ की राष्ट्रीय कमेटी में सचिव व पश्चिम बंगाल का समन्वयक मनोनीत किया गया है। यह जानकारी फिजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतनु चैतन्य ने दी है।
कर्मियों से अभद्रता करने पर नगर निगम के केयर टेकर सुनील निगम बर्खास्त
वेट बल्ब टेंपरेचर की चपेट में कानपुर, जाने
चुनाव प्रचार के खर्च की रेट लिस्ट जारी
RAJASEKHAR ORDERED : रांग साइड वाहन चलाने पर लाइसेंस होगा निरस्त