#Kanpur : 12 से 21 नवंबर के बीच 244 अतिरिक्त बसों के संचालन की तैयारी है। अभी करीब 500 बसें चल रही हैं। त्योहार के मद्देनजर झकरकटी बस अड्डे पर 24 घंटे स्टाफ मौजूद रहेगा। आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगेगी। झकरकटी से लखनऊ(lucknow) के लिए हर 10 मिनट और दिल्ली के लिए हर आधे घंटे में बसें मिलेंगी। एसी बसें भी दौड़ेंगी।
यह भी खबरें पढें :
- यह पटाखे रखना और बेचना दंडनीय घोषित, मिलेगी सजा
- 18 राज्यों में पटाखों पर पूरे महीने लगेगा बैन?
- #INDIANRAILWAY : ट्रेन यात्रा से पहले जानें ये जरूरी बात
- जानिए कैसे, आज से #WHATSAPP से भेज सकेंगे पैसे
- #BREAKING : 30 नवंबर तक पटाखों के चलाने पर रोक
- #UTTARPRADESH NEWS : #BJP सांसद से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी
दिवाली और छठ पूजा पर प्रयागराज, फतेहपुर, हरदोई, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मथुरा, मेरठ, सुल्तानपुर, झांसी, महोबा, चित्रकूट, बांदा, दिल्ली, आगरा के अलावा पूर्वांचल के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।
निगम मुख्यालय के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी डिपो को तैयारी पूरी रखने को कहा है। लोकल ट्रेनों के न चलने से ग्रामीण रूटों पर खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है। किदवई नगर डिपो के एआरएम प्रियम श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव में गईं बसें लौट आई हैं। स्पेशल बसों की तैयारी दो-तीन दिन में पूरी हो जाएगी।
बसें रिजर्व रहेंगी
त्योहारी सीजन में 25 बसों और स्टाफ को रिजर्व में रखा जाएगा। जिन रूट पर बस क्षमता का 65 फीसदी लोड होगा, वहां बसें भेजी जाएंगी। इस व्यवस्था की निगरानी के लिए रोडवेज अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
यह भी खबरें पढें :
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
- दोबारा #LOCKOUDAN पर भड़के लोग
- संजीव दीक्षित ने कोरोना काल में जनसेवा कर मिसाल कायम की : एसपी ट्रैफिक
- इस #AADHARCARD से नहीं चोरी होगी आपकी निजी जानकारी, जानिए…