Festive Special Train : त्योहारी सीजन में रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाई (Special Train) जाएगी। हावड़ा और हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने की है। Festive Special Train
IND VS BAN : कानपुर में दामादों जैसा फील करेंगे क्रिकेटर्स
इसके साथ ही चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेनें लखनऊ मंडल से होकर गुजरेंगी। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
अक्तूबर से नवंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने कहा कि 04312 हरिद्वार हावड़ा स्पेशल 10, 17, 24, 31 अक्तूबर, 7 और 14 नवंबर को हरिद्वार से दोपहर 12:30 बजे चलकर लखनऊ रात 11 बजे पहुंचेगी। अगली शाम 5:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर पहुंचे DM
‘पत्रकार’ विराट कोहली ने लिया गौतम गंभीर का इंटरव्यू
वापसी में 04311 हावड़ा हरिद्वार स्पेशल 11, 18, 25 अक्तूबर, एक, आठ व 15 नवंबर को हावड़ा से शाम सात बजे चलकर लखनऊ दोपहर 1:40 बजे पहुंचेगी। हरिद्वार रात 11:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में थर्ड एसी के 15 कोच रहेंगे।
अयोध्या एक्सप्रेस और पद्मावत में अतिरिक्त कोच
14207 पद्मावत एक्सप्रेस में मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से 3 से 12 अक्तूबर, 15 अक्तूबर से 17 नवंबर और 14208 पद्मावत एक्सप्रेस में दिल्ली जंक्शन से छह से 15 अक्तूबर व 18 अक्तूबर से 20 नवंबर तक स्लीपर की एक-एक बोगी अतिरिक्त लगेगी।
डीएम विकास कार्यों की खराब प्रगति पर नाराज
14205 अयोध्या एक्सप्रेस में अयोध्या कैंट से 5 से 14 अक्तूबर व 17 अक्तूबर से 19 नवंबर तक और 14206 अयोध्या एक्सप्रेस में दिल्ली जंक्शन से चार से 13 अक्टूबर और 16 अक्तूबर से 18 नवंबर तक स्लीपर की एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
दिल्ली से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04058 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 24, 28, 31 अक्तूबर और 4, 7, 11 और 14 नवंबर को आनंद विहार से रात सवा 11 बजे चलकर लखनऊ सुबह 9:25 बजे और मुजफ्फरपुर रात सवा नौ बजे पहुंचेगी।
रिहंद बांध ओवरफ्लो, खोले 9 फाटक, बह गया नेशनल हाइवे 31
वापसी में 04057 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल 25, 29 अक्तूबर,1,5,8,12, 15 नवंबर को मुजफ्फरपुर से रात 11 बजे चलकर लखनऊ अगली सुबह 11:50 बजे और आनंद विहार रात 11:30 बजे पहुंचेगी।
Instagram New Update : 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए बनेंगे यह नियम