ANURAG DWIVEDI
कानपुर (KANPUR) के बासमंडी में लगी आग का धूआं अभी कम नहीं हुआ था कि अब किदवई नगर की 40 दुकान बाजार में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। दुकानदारों के मुताबिक, सभी कॉस्मेटिक व कपड़े की दुकानें थीं। देखते ही देखते 20 फीट ऊपर तक आग की लपटें उठने लगीं और एक के बाद एक 10 अस्थाई दुकानें जलकर राख हो गईं। दुकानदारों की सूचना के बाद 30 मिनट के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंची। लेकिन तब तक आग ने 10 दुकानों को चपेट में ले लिया था। आग में कितना सामान जला है, इसका आकलन नहीं हो सका है। बाबूपुरवा थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि किदवईनगर की 40 दुकान बनी हुई हैं। आशंका है कि सोमवार भोर में शॉर्ट सर्किट से किसी दुकान में आग लगी। जब तक लोग समझ पाते और बुझाने का प्रयास करते। आग बढ़ती चली गई और एक के बाद एक करीब 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। (Fierce fire in 40 shop market of Kidwai Nagar)
UP NIKAY CHUNAV: नगर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ एलान
कानपुर को 75वां स्थान मिला : हाथ में गुलदस्ता, चेहरे पर मुस्कान और सरकार…
आग में टट्टर की 10 दुकानें जलकर खाक हो गईं। सूचना पर दुकानदार और इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पास सके। दमकल की 3 गाड़ियों ने करीब डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। दुकानदारों ने बताया कि आग की चपेट में आने से उनकी दुकान के साथ ही पूरा सामान जलकर खाक हो गया। (KANPUR FIRE NEWS)
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली
40 दुकान बाजार के व्यापारियों ने बताया कि ये कोई पहला मामला नहीं है। हर साल इसी तरह दुकानों में आग लग जाती है। व्यापारियों ने कहा कि यह शॉर्ट सर्किट या कूड़े से आग नहीं लगती है। यहां कुछ अराजक तत्वों की खुराफात से आग लगती है। बाबूपुरवा थाना प्रभारी ने बताया कि अगर व्यापारियों को कुछ ऐसी आशंका है, तो आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर ली जाएगी। फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।