लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कानपुर (KANPUR) में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को पचास-पचास लाख रुपये व घायलों को पांच लाख रुपये दिया जाय।
संज्ञान लेकर ‘रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए भाजपा सरकार- अखिलेश यादव
उन्होंने ट्वीट के जरिये इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार ट्रैक्टर ट्रॉली से परिवहन चालू है और परिवहन विभाग बेखबर है। लगातार मासूमों की जानें जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संज्ञान लेकर ‘रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए कहा कि…
भीषण सड़क दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु से अत्यंत दुखी व स्तब्ध हैं। उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट के जरिये पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार सभी की यथाशीघ्र समुचित मदद करे।
साढ़ थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। इससे श्रद्धालु में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में 27 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। जबकि कई लोग घायल हो गए है। भीतरगांव के विशनपुर गांव की ज्ञानवती के सात माह के बेटे का मुंडन कराने के लिए फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। साड़ थाने से आगे बढ़ने पर ट्रॉली गड्ढे में पलट गई। गड्ढे में कमर तक पानी भरा था।