FILM THE THREE HUES जागरण कालेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एण्ड कामर्स के लक्ष्मीदेवी ऑडीटोरियम में शनिवार को जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड मास कम्युनिकेशन के पूर्व छात्र यश तिवारी की FILM THE THREE HUES स्क्रीनिंग शो का आयोजन किया गया जिसमें जागरण डिग्री कालेज (Jagran Degree College), जिडा, जिम्सी और जिम के छात्रों ने फिल्म देखी। यश तिवारी ने युवाओं की मानसिकता को बहुत बेहतरीन तरीके से फिल्मांकित किया।
रजनीकांत की ‘जेलर’ पर चला हाई कोर्ट की चाबुक
GREENPARK में टाइगर श्रॉफ, सिंगर मीत ब्रदर्स, अमीषा पटेल के धमाकेदार एंट्री
रक्षाबंधन की डेट पर कन्फ्यूजन खत्म, जानें
FILM THE THREE HUES फिल्म में जिम्सी के असिस्टेंट प्रोफेसर धीरज शर्मा ने सशक्त ढंग से कोच की भूमिका का निर्वहन किया। फिल्म के फर्स्ट पार्ट में युवाओं के मन में उपजते भय नर्वस ब्रेकडाउन पर्सनालिटी का इंट्रोवर्ट होते जाना दिखाया गया है तो दूसरे पार्ट में कैसे और किस तरह वह उस से बाहर आते हैं इसको दिखाया गया है। खास बात यह है कि पूरी फिल्म की शूटिंग एक कैमरे से की गई है।
FILM THE THREE HUES के शुरू होने से पहले जिम्सी के 2019 बैच के छात्र व फिल्म के निर्देशक यश तिवारी बताते हैं कि इस फिल्म के फिल्मांकन के दौरान अभिनय, निर्देशन, लेखन ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और निश्चित रूप से मुझे एक बेहतर कहानीकार और कलाकार बनाया है।
रिलीज से पहले ‘जवान’ की बल्ले-बल्ले
पूर्णिमा व्रत के दिन जरूर करें श्री सत्यनारायण कथा
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में कारगर हैं ये मसाले
आखिर क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस? जानिए
फिल्म से सीखा सबक (FILM THE THREE HUES)
FILM THE THREE HUES यश बताते हैं कि इसने मुझे एक और सचमुच मूल्यवान सबक सिखाया है – भावुक होने की कीमत का। इस कहानी को फिल्माते समय, टीम के प्रत्येक सदस्य (हममें से अधिकांश जितने युवा हैं) ने वास्तव में हर पल और हर दृश्य में अपना दिल खोलकर रख दिया और बेहतरीन परफार्मेंस दिया। उन्होंने कहा मैं अपने सभी गुरुओं और शिक्षकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस फिल्म में ऐसी प्रेरणादायक भूमिकाएं निभाई हैं, और उनके प्रोत्साहन के लिए भी।
FILM THE THREE HUES पूरी फिल्म के दौरान तमाम ऐसे दृश्य आए जिस पर दर्शक छात्रों ने दिल खोलकर तालियों की गड़गड़ाहट से हाल गुंजा दिया। जिससे यह बात साफ हुई कि यश तिवारी अपनी FILM THE THREE HUES के माध्यम से छात्रों को जो संदेश देना चाहते थे उसमें सफल रहे। इस शो के दौरान डिग्री कालेज और इंस्टीट्यूट्स के प्रोफेसर्स और फैकल्टी के साथ यश तिवारी के माता पिता भी उपस्थित रहे।FILM THE THREE HUES
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे एक्टर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं…
यूपी टी-20 का आगाज करेंगे टाइगर श्राफ