Financial Crisis Will go Away: ऐसा माना जाता है कि बजरंगबली (Hanuman Ji) प्रभु श्री राम के सबसे बड़े भक्त हैं, बजरंगबली की मंगलवार के दिन पूजा करने से वे भक्त की सच्चे मन से मांगी हुई सारी मुरादें पूरी कर देते हैं. Financial Crisis Will go Away
जानें, बांके बिहारी मंदिर में रोजाना क्यों नहीं होती मंगला आरती?
भगवान श्रीकृष्ण ने बताए हैं ऐसे अवगुण, जो…
हनुमान चालिसा का पाठ करें
आप सच्चे मन से कोई काम करते हैं और वो पूरा नहीं हो पाता कोई न कोई अर्चन आ जाती है तो आप मंदिर जाकर हनुमान जी के समक्ष दीपक जलाकर लड्डुओं का भोग लगाएं. आप मंगलवार और शनिवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और साथ ही चोला चढ़ाएं.
जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं
प्रत्येक मंगलवार की शाम में नीम के वृक्ष में जल चढ़ाएं और दीपक जलाकर हनुमान मंदिर में रखें. ऐसा रोजाना करने से सारे विघ्न और संकट दूर हो जाते हैं. महाबली हनुमान सारे संकट हर लेते हैं और खुशहाल जीवन जीएंगे.
बजरंगबली की आराधना करो
ऐसा भी माना जाता है हनुमान जी कि इस दिन आराधना करने से सारे कष्ट टल जाते हैं और जीवन में सुख- शांति बनी रहती है.
युद्ध के बाद कहां चले गए संजय? जो बने थे धृतराष्ट्र की आंखें…
गरीबों को दान करें
मंगलवार के दिन जरूरतमंद और गरीबों में दान करना चाहिए, साथ ही हमें गुण, लड्डू और मूंगफली जैसी चीजों का दान करना शुभ माना जाता है, खासकर मंगलवार के दिन ऐसा करने से जीवन में चल रही सारी परेशानियां दूर हो जाती है.
बंदरों को खिलाएं
अगर आप भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो आपको मंगलवार के दिन बंदरों को केला गुण और चना खिलाने से समस्याएं कम हो जाती है. अगर आपके आसपास बंदर न हों तो आप ये चीजें गरीबों और जरूरतमंदो को भी दान कर सकते हैं. ये काम लगातार 11 मंगलवार तक करना होगा और ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न हो जाएंगे और समस्याएं दूर हो जाएंगी.
इस तारीख को आसमान में नजर आएगा ‘लाल चंद्रमा’, कब लगेगा दूसरा चंद्रग्रहण
जानते हैं, उर्मिला को किसने दिया था सोने का वरदान