जानिए लंदन में क्या बोले #PMMODI
AGENCY
#PMMODI ने देश के विभिन्न हिस्सों में लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाओं को लेकर विपक्ष की आलोचना पर कहा कि बलात्कार की घटनाओं को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप नहीं होने चाहिए। मोदी ने यहां वेस्टमिनिस्टर सेंट्रल हॉल में भारत की बात सबके साथ कार्यक्रम में गीतकार एवं कवि प्रसून जोशी के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि छोटी बालिकाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हुईं हैं जो समाज के रूप में शर्मनाक है।
कठुआ गैंगरेप से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक
कोई यह कहे कि उनकी सरकार के कार्यकाल में इतने बलात्कार हुए थे और मेरी सरकार में इतने, यह तुलना करना गलत है।इस प्रकार की राजनीति और आरोप प्रत्यारोप करना बहुत गलत है। उन्होंने कहा कि बलात्कार तो बलात्कार है। किसी बेटी को अपने शरीर को सब झेलना पड़ता है, वह बहुत ही पीड़ादायक होता है। उन्होंने कहा कि लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जो बात उन्होंने कही थी, माता-पिता को उस पर ध्यान देना चाहिए। हर माता पिता अपनी बेटी से पूछते हैं कि देर तक कहां थी, मोबाइल पर किससे बात कर रही है। पर अगर यही बात माता-पिता अपने पुत्र से भी पूछे कि देर तक कहां थे तो उससे फर्क पड़ेगा। बलात्कार करने वाला भी तो किसी मां का बेटा होगा।
पीठ पर वार करने वालों को जबाव देना जानते हैं
- पाकिस्तान पर निशाना साधने के लिए मोदी ने वर्ष 2016 में नियंत्रण रेखा के पार अंजाम दिए गए सर्जिकल हमलों का जिक्र किया और कहा कि भारत आतंकवाद का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा और ‘‘करारा जवाब’’ देगा।
- मोदी ने कहा कि जब ‘‘ किसी ने आतंक के निर्यात की फैक्ट्री लगा ली हो और हम पर पीछे से हमले की कोशिशें करता हो तो मोदी उसी भाषा में जवाब देना जानता है।’’
- एक शख्स ने जब सर्जिकल हमलों पर सवाल किया तो मोदी ने जवाब में कहा , ‘‘जिन्हें आतंक का निर्यात पसंद है, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत बदल गया है और उनके पुराने तौर-तरीकों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’
पत्थरों से बनाता हूं पथ
- नोटबंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को लगा था कि वह (मोदी) को अब शायद पद छोड़ना पड़ेगा।
- वह अपनी पत्नी से ऐसी चर्चा कर रहे थे।
- टीवी के पर्दे पर सरकार के खिलाफ लगातार आक्रमण के बावजूद देशवासियों का उनमें भरोसा था।
- देश ईमानदारी के लिए जूझ रहा था। उन्होंने कहाकि उसी का नतीजा है कि आज जो भी परिणाम है उसकी जरूरत मोदी है। किसी को गाली देना है, तो किसको देंगे।
- मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि सारे पत्थर मुझे मारे जा रहे हैं।
- देशवासियों पर कोई पत्थर नहीं पड़ रहा है। उन्होंने अपनी एक कविता की कुछ पंक्तियां साझा करते हुए कहा, जो लोग मुझ पर पत्थर फेंकते हैं, मैं उसी पत्थरों से पथ बना देता हूं और उस पर चलकर आगे बढ़ता हूं।
मैं आज भी एक विद्यार्थी हूं
- प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके अंदर एक विद्यार्थी है जिसे उन्होंने कभी मरने नहीं दिया और उन्हें जो दायित्व मिलता है, उसे सीखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास अनुभव नहीं है।
- मुझसे गलतियां हो सकती हैं, लेकिन बद इरादे से गलत कभी नहीं करूंगा।
- लंबे समय तक मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। प्रधानसेवक का तमगा मुझे मिला है लेकिन गलत इरादे से कोई काम नहीं करूंगा। मैंने कभी ये नहीं सोचा कि मैं देश बदल दूंगा।
- लेकिन सोचता हूं कि अगर देश में लाखों समस्याएं हैं, तो सवा सौ करोड़ समाधान हैं।
- उन्होंने राजा रंथीदेव को उद्धृत करते हुए कहा, न मुझे राज्य की कामना है, न मोक्ष की कामना है, अगर मेरे हृदय में कामना है, तो सिर्फ दुखी दरिद्रों की भलाई की कामना है। उन्होंने कहा, कि मैं औलिया हूं।
- मैं ऐसे हालात में पला-बढ़ा हूं कि मुझपर किसी चीज का असर नहीं होता है।