कानपुर बार एसोसिएशन (Kanpur Bar Association) के पूर्व महामंत्री अनूप कुमार द्विवेदी के खिलाफ उनके रिश्तेदारों ने गंभीर धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। आरोप है कि चाचा 10 से 15 गुंडों के साथ उसके दफ्तर में घुस आए और जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट, लूट और तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया और एफआईआर दर्ज की है। वहीं, अनूप की तहरीर पर रिश्तेदारों के खिलाफ भी मारपीट और धमकाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। डीसीपी पूर्वी रवींद्र कुमार (DCP East Ravindra Kumar) ने बताया कि जमीन के पारिवारिक बंटवारे का झगड़ा है। इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्ष अधिवक्ता हैं। राघव की तहरीर के आधार पर अनूप समेत अन्य के खिलाफ मारपीट, लूट और बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी तरफ अनूप की तहरीर पर राघव व उनके साथियों के खिलाफ मारपीट और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
CM योगी आदित्यनाथ और सिंधिया ने किया नए टर्मिनल का उद्घाटन
प्रोफेसर डॉ. शालिनी मोहन ने बताया आंखों के सूखेपन से बचने के उपाय
स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टर जारी कर डायरिया से बचाव के उपाय बताए
वजन घटाने के साथ स्किन को भी रखना है हेल्दी, तो अपनाएं ये
शिवाला निवासी अधिवक्ता राघव नारायण तिवारी ने बताया कि मेरे रिश्तेदार अनूप कुमार द्विवेदी जो कि बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री हैं। 25 मई को अनूप अपने 10-15 गुंडों के साथ दफ्तर में आ धमके। लाठी-डंडों से मारपीट करने के साथ ही दफ्तर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान गुंडों ने दफ्तर में रखे 8 हजार रुपाए भी लूट लिए। राहगीरों ने बीच बचाव कराया और सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाली पुलिस ने अनूप कुमार द्विवेदी, अरुण कुमार द्विवेदी और धर्मराज समेत 5 से 10 अज्ञात गुंडों के खिलाफ मारपीट, लूट, बलवा, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है भिंडी
100 साल की बुजुर्ग महिला के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा
प्रिंसेस बन रेड कार्पेट पर सबको किया कायल, तस्वीरें
क्यों नहीं की जाती एक ही गोत्र में शादी, जाने