आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जो आज साउथ सिनेमा की सुपरस्टार्स में से एक हैं. भारत की पहली हीरोइन हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की फिल्म दी है. हम बात कर रहे हैं अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) की.
फैंस बॉलीवुड सितारों को भूल जाते हैं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स के सामने
साल 2005 में ‘सुपर’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अनुष्का शेट्टी ने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. पिछले 19 सालों से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे भरोसेमंद लीड हीरोइनों में से एक हैं.
Pre-wedding functions of Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala: pic
एक्ट्रेस की एक मूवी की आज भी बहुत ज्यादा चर्चा होती है और उसका नाम है ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’. यह साल 2015 में आई ‘बाहुबली” का सीक्वल था. कमाई के मामले में ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. साथ ही बहुत खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. यह मूवी अनुष्का शेट्टी के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि यह उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.
देश की पहली फिल्म
कई लोगों को नहीं पता होगा कि ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ के हिंदी वर्जन ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री मारी थी और ऐसा करने वाली यह देश की पहली फिल्म साबित हुई. वैसे अनुष्का शेट्टी की ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने दुनियाभर में 1700 करोड़ रुपये का टोटल बिजनेस किया था.
Samantha Ruth Prabhu: ‘मेरे बारे में बहुत गलत बातें की गईं’
Nagarjuna के छोटे बेटे Akhil Akkineni ने रचाई सगाई
अनुष्का शेट्टी फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. अफवाहें हैं कि अनुष्का शेट्टी पिछले कई सालों से प्रभास को डेट कर रही हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है. प्रभास के अलावा, अनुष्का शेट्टी का नाम नागार्जुन और गोपीचंद के साथ भी जुड़ चुका है.
लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शेट्टी की टोटल नेट वर्थ लगभग 133 करोड़ रुपये है. उनकी हर महीने की कमाई लगभग 1 करोड़ रुपये है. अनुष्का शेट्टी एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज करती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना 12 करोड़ रुपये कमाई कर लेती हैं.
इस उम्र से कम लोग नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया
चार मिनट के गाने के लिए इस एक्ट्रेस ने दो करोड़