लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहला वोट अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में पड़ गया है. पूर्वोत्तर के सुदूर पूर्वी इलाके में तैनात आईटीबीपी की एक यूनिट ने सीक्रेट पोस्टल बैलट पेपर के जरिए मतदान शुरू किया है. यहां पर सर्विस वोटर्स ने मतदान किया. दिल्ली से लगभग 2600 किलोमीटर दूर अरुणाचल के लोहितपुर के एनिमल ट्रेनिंग स्कूल में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ. यहां पर पहला वोट एटीएएस ढ्ढञ्जक्चक्क के प्रमुख डीआईजी सुधाकर नटराजन ने डाला.
राज्य के दूसरे हिस्सों में तैनात आईटीबीपी की दूसरी यूनिट्स ने भी पोस्टल बैलट के जरिए अपने वोट डाले. बता दें कि इस साल चुनाव आयोग ने ज्यादा से ज्यादा सर्विस वोटर्स को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है. चुनाव आयोग ने सर्विस वोटर्स को जोड़ने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया है. चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल, प्रिंट मीडिया के जरिये भी प्रचार कर ज्यादा से ज्यादा योग्य सर्विस वोटरों को अपना नाम इसमें शामिल करने को कहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 30 लाख सर्विस मतदाता हैं जो बैलट पेपर के जरिए मतदान करते हैं.
कौन हैं सर्विस वोटर्स
बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक वैसे व्यक्ति जो आर्म्स फोर्सेज में काम करते हैं सर्विस वोटर्स कहलाते हैं. फोर्स के वैसे सदस्य जिन पर आर्मी एक्ट 1950 लागू होता है वो भी सर्विस वोटर्स माने जाते हैं. आर्म्स पुलिस फोर्स के वैसे सदस्य जो अपने राज्य से बाहर काम कर रहे हैं अथवा भारत सरकार के लिए काम कर रहा वैसा व्यक्ति जो देश से बाहर काम कर रहा है भी सर्विस वोटर्स कहलाता है.
Loading...