RAHUL PANDEY
गोरखपुर (Gorakhpur) -खजनी मार्ग पर छताई-मंझहरिया के पास शुक्रवार शाम आमी नदी का पानी भर जाने इस रोड पर बड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। बड़हलगंज, गोला, बांसगांव की तरफ से उरुवां, मालहनपर, खजनी होकर गोरखपुर आ रहे बड़े वाहनों को खजनी में डायवर्ट कर कटघर और गीडा होते हुए निकाला जा रहा है।
बिकरू कांड : IPS अनंत देव समेत आठ पुलिसकर्मियों दोषी
2024 में समाप्त हो जाएगा मोदी का कार्यकाल, इस TWEET में कितना दम
SUPREME COURT : फेक न्यूज पर चिंता, जजों के लिए भी बुरा-भला लिखा जाता, वेब पोर्टल की जवाबदेही पर टिप्पणी
गंगा-यमुना की सफाई के नाम पर पूंजीपतियों की तिजोरी भर रही योगी सरकार : AAP
डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि इस मार्ग पर छोटे वाहन चल रहे हैं। एहतियातन शाम सात बजे के बाद बड़े वाहनों का संचालन बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि राप्ती का जलस्तर पिछले 2-3 दिनों की तुलना में काफी धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है। रोहिन और घाघरा नदी का जलस्तर घट रहा है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है।
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार 3AC में 72 की जगह 83 सीट से खूब पैसे कमाएगी मोदी सरकार? #AJAEKADASHI को करें इस कथा का श्रवण, मिलेगा… गोरखपुर बडहलगंज एनएच पर बैराकेटिंग, पुल पर आया पानी
बता दें कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग के साथ ही बांसगांव-खजनी मार्ग पर भी पानी आ जाने से दोनों रास्ते बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में जिले के दक्षिणांचल के आखिरी छोर बड़हलगंज से गोरखपुर आने के लिए सिर्फ गोला, उरुवां, मालहनपर, खजनी मार्ग ही बचा था।
गोरखपुर-खजनी रोड पर भी पानी आ जाने से अब खजनी से गोरखपुर के लिए कटघर से गीडा होते हुए आना-जाना पड़ेगा। यदि कटघर-गीडा के बीच भी सड़क पर पानी आ गया तो बड़हलगंज, गोला आदि से शहर का संपर्क कट सकता है।