RAHUL PANDEY
निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। किसी भी प्रकार से मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी (District Election Officer Vishak Ji) ने गुरूवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 के निर्वाचन व्यय निरीक्षण किये जाने को उड़न दस्ता (Flying Squad) गठित कर कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं।
नगर निगम के जोन-1 में अज्मुतुल्ला अंसारी असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी, जोन-2 में घनश्याम असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी, जोन-3 में रामचन्द्र वर्मा असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी, जोन-4 में देवेश त्रिपाठी असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी, जोन-5 में अकबर हुसैन असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी, जोन-6 में अनिल कुमार जैन असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी को कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
नगर पालिका परिषद घाटमपुर में सम्पूर्ण नगर पालिका परिषद को नीरज कुमार मिश्रा असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी, नगर पालिका परिषद बिल्हौर अनिल कुमार असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी, नगर पंचायत बिठूर कुमार अमित असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी, नगर पंचायत शिवराजपुर दीपक कुमार जायसवाल असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी को कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। संतोष मणि असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी, अम्बुज सिंह असिस्टेंट कमिश्नर , रामनरेश प्रसाद असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी, श्रवण कुमार मिश्र असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी को रिजर्व कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। समस्त उड़न दस्ते टीम का पर्यवेक्षण अपर जिलाधिकारी भू द्वारा किया जायेगा।
रैगिंग मामले में जांच कमेटी में छात्रों ने कहा
PROF. SANJAY KALA : मरीजों और तीमारदारों से न भिड़े, अच्छा व्यवहार करने की सख्त हिदायत
कार्डियोलॉजी निदेशक प्रोफेसर कृष्णा वायरल कॉल रिकॉर्ड पर क्या बोले ?
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस स्टांप शुल्क छूट 10 करोड़ रुपये से अधिक
इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी ने खुद को बताया विधायक
दावा किया जा रहा है कि 500 का वह नोट नकली है जिसमें ………