Jaihind times
Patna
राजधानी के पंचवटी ज्वेलर्स में हुई चार करोड़ की डकैती की इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की बिहार इकाई ने निंदा की है। आशियाना-दीघा रोड स्थित ज्वेलरी शाॅप में शुक्रवार की दोपहर 10-12 की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
आईबीजेए एवं कैट बिहार इकाई के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि संगठन इसका विरोध करता है। प्रशासन को घटना का शीघ्र खुलासा करना चाहिए। ऐसी स्थिति रही तो कारोबारी पलायन करने पर मजबूर होंगे। कैट के महासचिव डाॅ रमेश गांधी ने कहा कि सभी संगठनों को एकजुट हो कर ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। कैट बिहार चैप्टर के चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि इससे बिहार की साख फिर खराब हो रही है। सरकार को इसपर गंभीरता से सोचना होगा।