सड़क दुर्घटना में कार सवार 4 लोगों की मौत
AGENCY
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोपन गांव से 5 लोग दुद्धी में आयोजित शादी समारोह में गए थे। वे लोग देर रात कार से वापस लौट रहे थे।
कितना भयानक था यह हादसा
- रास्ते में गुरमुरा जय गुरुदेव आश्रम मोड़ के पास उनकी कार को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
- हादसे में कार सवार दिलीप सिंह गौड़ (65), विनोद सिंह गौड़ (25), रामकिशुन पटेल (50) और कार चालक राकेश पुरी (25) की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कन्हैया लाल गंभीर रुप से घायल हो गया।
- उन्होंने बताया कि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
- शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
Loading...