Advertisements
फ्रांस को पीछे छोड़ा , भारत बना दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी
AGENCY
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारत अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. इस मामले में भारत ने फ्रांस को पीछे कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2.6 खरब डॉलर (करीब 170 लाख करोड़ रुपये) की हो गई है.
भारत ने इस पर कब्जा कर लिया है
- आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक पहले छठे स्थान पर फ्रांस था, लेकिन अब भारत ने इस पर कब्जा कर लिया है.
- रिपोर्ट के मुताबिक चीन की अर्थव्यवस्था भारत की इकोनॉमी से आगे है.
- टॉप 5 इकोनॉमी में यूनाइटेड स्टेट्स, चीन, जापान, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम शामिल है.
- आईएमएफ के अप्रैल, 2018 के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के मुताबिक 2017 में भारत की जीडीपी तकरीबन 170 लाख करोड़ रुपये की हो गई है.
- यह करीब 162 लाख करोड़ के उस आंकड़े से काफी ज्यादा है, जो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को अन्य से अलग करता है.
- वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस पर खुशी जताते हुए कहा है कि यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.
- उन्होंने कहा कि भले ही यह सिर्फ सांकेतिक नजर आए, लेकिन आने वाले समय में इसका फायदा जरूर मिलेगा.
Loading...