Friday Releases : सिनेमाघरों में इस वक्त बड़े मियां छोटे मियां, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन की मैदान डटी हुई है। दोनों फिल्में ईद पर रिलीज हुईं और गुरुवार को एक सप्ताह का सफर पूरा कर रही हैं। शुक्रवार से इनके सामने नई फिल्मों की चुनौती आ जाएगी। Friday Releases
करें हनुमान जयंती पर ये आसान उपाय
स्वस्तिक बनाते समय इन बातों की न करें अनदेखी
वहीं, ओटीटी पर भी नई पुरानी फिल्मों की रिलीज का सिलसिला जारी रहेगा। इस वीकेंड में फुरसत के पल बिताने के लिए आपके पास फिल्मों की कमी नहीं होगी। थिएटर्स से ओटीटी तक रिलीज हो रही 10 फिल्मों की जानकारी यहां दी जा रही है।
रिलीज हो रहीं ये फिल्में
दो और दो प्यार (Do Aur Do Pyaar)
यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति लीड रोल्स में हैं।शीर्षा गुहा ठाकुरता निर्देशित फिल्म की लीड स्टार कास्ट पहली बार साथ आ रही है।
चैत्र पूर्णिमा से पहले जान लें इसके नियम, रहेगी भगवान की कृपा
कामदा एकादशी व्रत करने से मिलते हैं कई लाभ, कथा
इस साल कब है वरुथिनी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त
एलएसडी 2 (LSD 2)
दिबाकर बनर्जी एलएसडी 2 के साथ इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ा रहे हैं। एकता कपूर निर्मित एलएसडी 2 एक बोल्ड फिल्म है, जिसमें सोशल मीडिया के जिंदगी पर प्रभाव को वास्तविक ढंग से दिखाया गया है।
अप्पू (Appu)
यह एनिमेशन कॉमेडी ड्रामा है। प्रोसेनजित गांगुली निर्देशक हैं।
सिविल वॉर (Civil War)
यह हॉलीवुड की डिस्टोपियन फिल्म है, जिसमें कर्स्टन डंस्ट लीड रोल में हैं। निकट भविष्य में दिखाई गई इस कहानी में कुछ जर्नलिस्ट अमेरिका का जायजा लेने निकलते हैं, जो सिविल वॉर की चपेट में है।
लव यू शंकर (Luv You Shankar)
श्रेयस तलपड़े और तनीषा मुखर्जी की फिल्म का निर्देशन राजीव एस रुइया ने किया है।
ओटीटी पर आने वाली फिल्में
काम चालू है (Kaam Chaalu Hai)
पलाश मुच्छल लिखित निर्देशित फिल्म में राजपाल यादव और जिया मानेक मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म जी5 पर रिलीज हो रही है।
आर्टिकल 370 (Article 370)
सिनेमाघरों के बाद यामी गौतम की फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है। यह इस साल की सफल और चर्चित फिल्मों में से एक है।
रिबेल मून पार्ट 2 (Rebel Moon Part 2)
जैक स्नायडर की स्पेस फिल्म का दूसरा भाग आ रहा है। सोफिया बुटेला अभिनीत फिल्म में स्पेस के अलग-अलग राज्यों के बीच संघर्ष को दिखाया गया है।
एआइआर (AIR)
वरुण ग्रोवर लिखित निर्देशित फिल्म थिएटर्स के बाद नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
ड्रीम सिनेरियो (Dream Scenario)
लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम हो रही फिल्म में निकोलस केज लीड रोल में हैं। यह ब्लैक कॉमेडी फैंटेसी फिल्म है।
एनीबन बट यू (Anyone But You)
यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी के अलावा हिंदी, फ्रेंच और स्पेनिश में भी आ रहा है। सिडनी स्वीनी और ग्लेन पावेल लीड रोल्स में हैं।
अभिनेता कमल हासन, रजनीकांत ने डाला वोट
भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले दसवीं पास, आय 5 साल में 95 लाख बढ़ी
भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने कराया नामांकन, पुलिस से झड़प