Jaihindtimes
मध्य प्रदेश के जबलपुर में फ्रेंडशिप डे पर एक बिल्डर के दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने अपने दोस्तों को गिफ्ट देने के लिए अपने घर में रखें करीब 46 लाख रूपय उड़ा दिए। छात्र ने यह पैसे अपने साथ स्कूल और कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को स्मार्टफोन चांदी के ब्रेसलेट खरीद कर गिफ्ट किए घर से उठाएं गए पैसों मैं से दसवीं एक छात्र ने 15 लाख रुपए अपने एक दोस्त को दे दिए । जिसके पिता मजदूरी कर उसे पढ़ा रहे थे । वही 3 लाख रुपए उसने अपना होमवर्क करने के लिए एक और साथी छात्र को दे दिया। छात्र द्वारा बांटी गई रकम से उसके एक दोस्त ने कार खरीद ली । वही छात्र ने फ्रेंडशिप डे पर गरीब बच्चों अपने दोस्त, क्लास में पढ़ने वाले 35 दोस्तों को चांदी के ब्रेसलेट वा स्मार्टफोन गिफ्ट कर दिए। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर बांटी गई रकम को रिकवर कराने में जुटी है।
क्या है मामला.
जबलपुर में एक बिल्डर ने अपनी एक प्रॉपर्टी बेची थी। प्रॉपर्टी बेचने के बाद मिले 60 लाख रुपए उसने अपने घर की अलमारी में रख दिए थे। पैसे कम होने का संदेह होने पर छात्र का पिता पुलिस के पास पहुंचा और उसने बताया कि घर में रखी रकम से करीब 46 लाख रुपए गायब हैं।
प्रारंभिक जांच में ही पुलिस को यह साफ हो गया कि मामला चोरी का नहीं बल्कि कारनामे के पीछे घर के ही किसी सदस्य का हाथ है । मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया की बिल्डर के बेटे ने हाल ही में अपने दोस्तों को चांदी के ब्रेसलेट और स्मार्टफोन फ्रेंडशिप पेपर गिफ्ट किए हैं। जिसके बाद मामले में पूरी तस्वीर साफ हो गई पुलिस छात्र द्वारा दिए गए पैसों को रिकवर कराने मैं लगी है।